दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जानिये कहां-कहां लॉकडाउन और क्यों

देशभर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए 11 राज्यों में मिनी लॉकडाउन लगा दिया गया है. कई राज्य सरकारों ने नाइट कर्फ्यू लगाया है तो कई सरकारों ने वीकेंड लॉकडाउन लगा दिया है.

देश में कोरोना का कहर
देश में कोरोना का कहर

By

Published : Apr 8, 2021, 4:02 PM IST

Updated : Apr 9, 2021, 7:07 AM IST

हैदराबाद: देशभर में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के साथ एक बार फिर लॉकडाउन की दस्तक सुनाई दे रही है. बीते 24 घंटे में देशभर से 1.26 लाख कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. वैसे बीते 3 दिनों से लगातार देशभर में कोरोना के रोजाना 1 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. जिसे देखते हुए कई राज्यों की सरकारों ने नाइट कर्फ्यू से लेकर वीकेंड कर्फ्यू और लॉकडाउन तक लगा दिया है. दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र और पंजाब से लेकर छत्तीसगढ़ तक ऐसे ही हालात हैं. किसी राज्य में ये नाइट कर्फ्यू कुछ शहरों तक सीमित है तो कहीं पूरे राज्य में ही नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया है.

बीते कुछ दिनों से रिकॉर्डतोड़ मामले सामने आने के बाद 9 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में 'मिनी लॉकडाउन' लग गया है. इन राज्यों में कोरोना के पॉजीटिव मामलों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. जिसके चलते एहतियातन राज्य सरकारों ने लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू जैसे कदम उठाए हैं.

इन शहरों पर कोरोना बरपा रहा कहर

महाराष्ट्र, झारखंड, दिल्ली और पंजाब सरकार ने पूरे राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाया है. चंडीगढ़ प्रशासन ने भी शहर में नाइट कर्फ्यू लगाया है. वहीं महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में नाइट कर्फ्यू के अलावा वीकेंड लॉकडाउन के साथ दिन में भी धारा 144 लगाई हुई है. इसके अलावा छत्तीसगढ़, यूपी, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और ओडिशा के कई शहर और जिलों में भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए राज्य सरकारों ने मिनी लॉकडाउऩ लगा दिया है. छत्तीसगढ़ सरकार ने तो कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए 3 जिलों मेंं पूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है.

इन राज्यों में लगा 'मिनी लॉकडाउन'

देश में जिस तरह से कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं वो डरा रहे हैं क्योंकि जिस तरह से कई राज्य सरकारों ने वीकेंड लॉकडाउन, नाइट कर्फ्यू और लॉकडाउन का फैसला लिया है वो पिछले साल के लॉकडाउन की यादें ताजा कर रहा है.

Last Updated : Apr 9, 2021, 7:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details