हैदराबाद: देशभर में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के साथ एक बार फिर लॉकडाउन की दस्तक सुनाई दे रही है. बीते 24 घंटे में देशभर से 1.26 लाख कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. वैसे बीते 3 दिनों से लगातार देशभर में कोरोना के रोजाना 1 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. जिसे देखते हुए कई राज्यों की सरकारों ने नाइट कर्फ्यू से लेकर वीकेंड कर्फ्यू और लॉकडाउन तक लगा दिया है. दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र और पंजाब से लेकर छत्तीसगढ़ तक ऐसे ही हालात हैं. किसी राज्य में ये नाइट कर्फ्यू कुछ शहरों तक सीमित है तो कहीं पूरे राज्य में ही नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया है.
बीते कुछ दिनों से रिकॉर्डतोड़ मामले सामने आने के बाद 9 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में 'मिनी लॉकडाउन' लग गया है. इन राज्यों में कोरोना के पॉजीटिव मामलों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. जिसके चलते एहतियातन राज्य सरकारों ने लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू जैसे कदम उठाए हैं.