मुरैना : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भले ही राज्य के शासकीय कर्मचारियों को ईमानदारी और निष्ठा से काम करने का संदेश देते रहे हैं, पर वे कितने दबाव में काम करते हैं, इसका ताजा उदाहरण मुरैना में देखने को मिला है. सिपाही अनुराग शर्मा (Constable Anurag Sharma) ने आरआई कृष्ण प्रताप सिंह तोमर और बड़े बाबू ओपी शर्मा पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का लिखित आरोप लगाया है.
देर रात सिपाही ने अपने फेसबुक पर एक पत्र अपडोल किया था, जिसमें दर्द की दास्तां बयां की थी. साथ ही अपनी मौत का जिम्मेदार भी दोनों को बताया है. सिपाही का पत्र वायरल हो गया है, जिससे अधिकारियों में हड़कंप मच गया है.
आरक्षक ने पत्र में लिखा- मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है, बड़े बाबू ओपी शर्मा धमकी देते हैं कि मैं तुम्हारी नौकरी खा जाऊंगा, बड़े बाबू के कहने पर आरआई ने मुझे पहाड़गढ़ भेज दिया, मैंने निवेदन किया कि मेरी दो साल की छोटी बच्ची है, जो बीमार रहती है, फिर भी इन लोगों को दया नहीं आई.