नई दिल्ली : कर्नाटक उच्च न्यायालय ने मंगलवार को मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ भ्रष्टाचार मामले में एफआईआर को खारिज करने से इनकार कर दिया था. आज कांग्रेस ने इस मामले को लेकर भाजपा हाईकमान की चुप्पी पर सवाल उठाया है. कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीएम के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, 'कर्नाटक और भ्रष्टाचार एक दूसरे के पर्याय बन गए हैं. इसके बावजूद भाजपा का शीर्ष नेतृत्व चुप है. पीएम मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह चुप्पी साधे हुए हैं.
662 करोड़ रुपये के अपार्टमेंट प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार को लेकर ठेकेदारों के टेप रिकॉर्डिंग्स और वाट्सएप संदेश शेयर करते हुए कांग्रेस ने येदियुरप्पा से मुख्यमंत्री पद से तत्काल इस्तीफा देने की मांग की.
सिंघवी ने आगे आरोप लगाया कि आप अब खेल को समझ सकते हैं, जिसे येदियुरप्पा, भाजपा और राज्य सरकार खेल रहे हैं.