दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Congress sankalp 2024: अडाणी के बहाने राहुल और प्रियंका का पीएम मोदी पर निशाना, खड़गे ने भी पूछे सवाल - राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस के 85वें अधिवेशन के अंतिम दिन राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने सामूहिक परंपरा को निभाते हुए संविधान को मजबूत करने का बात कही. साथ ही छत्तीसगढ़ में ईडी और इनकम टैक्स के छापे, उद्योगपतियों और अदाणी को लाभ पहुंचाने के मामले पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया. राहुल गांधी ने ऐलान किया कि जब तक अडाणी के मुद्दे पर सच्चाई नहीं आ जाती. हम सवाल पूछते रहेंगे.Congress leaders target PM Modi

congress hath se hath jodo sabha Raipur
राहुल और प्रियंका का पीएम मोदी पर निशाना

By

Published : Feb 26, 2023, 7:44 PM IST

रायपुर:रायपुर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि "अडानी जी और मोदी जी एक हैं और देश का पूरा का पूरा धन एक आदमी के हाथ में जा रहा है. जब हम संसद में सवाल पूछते हैं, तो मेरी और खरगे जी की स्पीच हटा दी जाती है. हम हजार बार सवाल पूछेंगे. जब तक सच्चाई सामने नहीं आएगी, तब तक सवाल पूछेंगे."

शेल कंपनियों में लगा पैसा किसका है:राहुल गांधी ने पूछा कि "ये शेल कंपनियां जो हजारों-करोड़ भारत में भेज रही हैं, ये किसका पैसा है? अडानी जी डिफेंस इंडस्ट्री में काम करते हैं. लेकिन मोदी सरकार को नहीं पता कि अडानी की विदेशों में शेल यानी की नकली कंपनियां हैं. जांच क्यों नहीं कराई जा रही, JPC क्यों नहीं बनाई जा रही ? देश की रक्षा का मामला है. हम अदानी पर सवाल पूछते रहेंगे. कांग्रेस पीछे नहीं हटेगी.

विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान पर साधा निशाना: मोदी सरकार के एक मंत्री ने कहा- चीन की अर्थव्यवस्था हिंदुस्तान से बहुत बड़ी है, तो हम उनसे कैसे लड़ सकते हैं? जब अंग्रेज हम पर राज करते थे, तो क्या उनकी अर्थव्यवस्था हमारी अर्थव्यवस्था से छोटी थी? इसका मतलब है कि जो आपसे शक्तिशाली है, उसके सामने आप अपना सिर झुका दो."

यह भी पढ़ें:Congress Sankalp 2024 हमें एक साथ लड़ने की जरूरत, हमारे संगठन के सामने बड़ी चुनौती: प्रियंका गांधी

"किसान हर दिन 27 रुपए और पीएम का मित्र 1600 करोड़ कमा रहा": प्रियंका गांधी ने कहा कि ''आज भारत में मौका किसको मिल रहा है. प्रदेश की नीति आपको बचाती नहीं तो केंद्र की नीतियां आपको खत्म कर देतीं. देश का किसान प्रतिदिन 27 रुपए कमा रहा है. प्रधानमंत्री का एक मित्र प्रतिदिन 1600 करोड़ रुपए कमा रहा है. देश के करोड़ों युवा बेरोजगार हैं. कोयला, सड़कें, पीएसयू, एयरपोर्ट सब प्रधानमंत्री के एक मित्र अदाणी को दिए गए हैं. 3 साल में अडाणी की संपत्ति कई गुना बढ़ गई. प्रधानमंत्री की मदद से यह संपत्ति बढ़ी है. अडाणी को बैंकों से 80 हजार करोड़ रुपए का लोन मिला है."

"सबका साथ सबका विकास नहीं, मित्र का साथ मित्र का विकास":प्रियंका गांधी ने कहा कि ''प्रधानमंत्री से लेकर मंत्री, लोकसभा सदस्य सभी अदाणी को बचाने की कोशिश करते हैं. इस देश में गरीबों की सुनवाई नहीं हो रही. सिर्फ गिने चुने उद्योगपतियों की सुनवाई हो रही है. जब संसद में राहुल गांधी ने सवाल किया, तो सिर्फ एक चीज सही कही गई. एक अकेला सब पर भारी, यह सच है. एक अदाणी सब पर भारी है. इस देश के गरीब, किसान के लिए आप कुछ नहीं कर रहे हैं." प्रियंका गांधी ने जनता से अपील की है कि ''आप इस सच्चाई को पहचानें. सबका साथ सबका विकास का नारा अब मित्र का साथ मित्र का विकास का नारा बन चुका है."

यह भी पढ़ें:आजादी की लड़ाई ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ हुई, इतिहास रिपीट हो रहा, मोदी अडानी का रिश्ता क्या: राहुल गांधी

"ढाई साल में अडाणी की संपत्ति कई गुना बढ़ गई": मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि "केंद्र सरकार लोकतांत्रिक सरकार नहीं है. यह लोगों के लिए काम करने वाली सरकार नहीं है. यह सिर्फ तानाशाही करते हैं. हमें दलितों, गरीबों, वंचितों की बात करने की आजादी नहीं है. हमने संसद में आपकी आवाज उठाई. हमने अडाणी की संपत्ति का हिसाब पूछा. ढाई साल में अडाणी की संपत्ति कई गुना बढ़ गई. जो मंत्र आपने अडाणी को पढ़ाया, वह हमें बताइये. ढाई साल में एक रुपए का तेरह रुपए कैसे होता है. एक व्यक्ति के लिए पूरे राष्ट्र को तबाह कर रहे हैं.''

खड़गे का मोदी सरकार पर तंज: खड़गे ने मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि, ''मोदी कहते हैं न खाउंगा न खाने दूंगा. पैसा तो कोई खाता नहीं. लेकिन हमारी संपत्ति बेची जा रही है.'' खड़गे ने केंद्र सरकार से सवाल पूछा किया कि ''आपको डर नहीं है, तो ईडी की रेड क्यों हो रही है.''

"हमने भिलाई को दुनिया के नक्शे पर लाने का काम किया":अगर मोदी के पास नोटों की शक्ति है, तो हमारे पास वोटों की शक्ति है. लोकतंत्र में जनता बड़ी शक्ति है. हमने छत्तीसगढ़ में भिलाई को दुनिया के नक्शे पर लाने का काम किया. भिलाई स्टील प्लांट लगाया गया. उस समय मोदी 5 साल के थे. भाखड़ा नांगल बांध हमने बनाया. नेहरू जी के समय कई कारखाने लगाए गए. शास्त्री के जमाने में 5 पब्लिक सेक्टर बने. मोदी ने क्या किया. सब अंडा, सब जीरो. मोदी ने मुनाफे में चल रहे पब्लिक सेक्टर को बेच दिया. खड़गे ने तंज कसते हुए कहा कि 'मेहनत किया मुर्गा साहब, अंडा खाया फकीर साहब'

2 करोड़ हर साल नौकरी देने को बताया इलेक्शन जुमला: चील उड़ रहा है तो हमारे यहां बोलते हैं भैंस उड़ रहा है. मोदी भी यही करते हैं. ऐसा झूठ बोलते हैं. ये इलेक्शन जुमले वाले 2 करोड़ हर साल नौकरी देने का वादा किए थे. ये देश को बर्बाद करने वाले लोग हैं, बनाने वाले नहीं हैं. हमने इस देश को आजादी दिलाई. इस देश के लिए हम हर कुर्बानी देंगे.

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का मोदी सरकार पर निशाना: रायपुर में अशोक गहलोत ने कहा कि ''संविधान की रक्षा करना है. केंद्र सरकार लोकतंत्र और संविधान की धज्जियां उड़ा रही है. तनाव और हिंसा का माहौल है. महंगाई, बेरोजगारी का मुद्दा बड़ा है. अमीर गरीबी की खाई न बढ़े. आलोचना करो तो आप देशद्रोही हैं, ऐसे हालात बन गए हैं. इनकम टैक्स, सीबीआई, ईडी का उपयोग बदला लेने के लिए किया जा रहा है. चुनाव से पहले ये एजेंसिया पहुंच जाती है. न्यायपालिका दबाव में काम कर रही है. कैसे लोकतंत्र बचेगा. हालात बहुत गंभीर हैं. लोग यूपीए सरकार की याद करते हैं.''

अमित शाह पर गहलोत का वार: अशोक गहलोत ने अमित शाह पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ''छत्तीसगढ़ और राजस्थान ने कर्जा माफी, घोषणापत्र के वादे निभाए. छत्तीसगढ़ सरकार ने नवाचार भी किए हैं. मोदी और शाह चुनी सरकारों को हॉर्स ट्रेडिंग कर सरकार गिराने का नया मॉडल लेकर आए हैं. राजस्थान में हम बच गए. उन्होंने राजस्थान में बहुत कोशिश की. छत्तीसगढ़ में उनकी हिम्मत नहीं हुई. पूरे देश में खतरनाक माहौल है. आप सभी को समझना पड़ेगा.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details