नई दिल्ली:कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना से उबरने के बाद इसके पोस्ट कोविड कॉम्प्लिकेशन से जूझ रही हैं. उनके नाक से रक्त स्राव होने के बाद उन्हें इलाज के लिये सर गंगाराम हॉस्पिटल में इमरजेंसी में एडमिट कराया गया था, जहां जांच के बाद पता चला कि वह खतरनाक ब्लैक फंगल इन्फेक्शन से पीड़ित हैं. उनका इलाज शुरू कर दिया गया है.
सोनिया गांधी को कोविड-19 इंफेक्शन के बाद उनके लोअर रेस्पिरेट्री ट्रैक्ट में फंगल इंफेक्शन हो गया था, जिसका इलाज वह सर गंगा राम हॉस्पिटल में करवा रही है. फंगल इंफेक्शन का पता चलते ही उनकी सभी जरूरी जांच पूरी कर ली गई है. फिलहाल पोस्ट कविड कॉम्प्लिकेशंस के अलावा फंगल इंफेक्शन का भी इलाज चल रहा है.