दिल्ली/रायपुर: छत्तीसगढ़ के विधायकों के दिल्ली दौरे का आज पांचवा दिन है. कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह ने आज मीडिया से बात की. बृहस्पति सिंह ने बीजेपी पर बघेल सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि, हम विधायक लोग चिंतित हैं. हमारे देश का इतिहास कहता है कि, पहले अंग्रेज लोगों ने सबसे पहले देश के राजा महराजाओं को टारगेट किया. राजाओं को मजबूर कर दिया कि हमारा साथ दो नहीं तो हम चढ़ाई करेंगे. अंग्रेजों ने इस तरह हमारे देश पर 350 साल तक राज किया. उसी तरह आज के दौर में देसी अंग्रेजी यानी की बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) जिनका नागपुर से संचालन हो रहा है. वह लोग हमारे मंत्री, विधायक और राजाओं से मिल रहे हैं और उनको गुमराह कर रहे हैं.
मध्य प्रदेश, पंजाब के बाद छत्तीसगढ़ में डैमेज कर रही है बीजेपी
विधायक बृहस्पति सिंह ने कहा कि पहले एमपी में ग्वालियर के महाराजा ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) से मिलकर वहां सरकार गिराई. फिर पंजाब में राजा कैप्टन अमरिंदर सिंह से मिलकर वहां गड़बड़ किया. बीजेपी के नेता फूट डालो और राज करो की नीति अपना रहा रहे हैं. अब सरगुजा के महाराज टीएस सिंहदेव (Maharaj TS Singhdev) और उनके समर्थकों के आगे-पीछे आरएसएस के लोग लगे हुए हैं. उल जूलूल बयान दिलवा रहे हैं. वह हमारे सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं. वह चार महीने से सरगुजा के महाराज को उकसाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन सरगुजा महाराज समझदार हैं. वह ऐसा नहीं कर रहे हैं तो उनके समर्थकों को बरगला कर बयान दिलवा रहे हैं.