दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सरकार 'ओआरओपी' को कोश्यारी समिति की सिफारिश के अनुसार लागू करे: कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल (MP Shaktisinh Gohil) ने शनिवार को केंद्र सरकार को वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) को ठीक ढंग से लागू नहीं किए जाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इस संबंध में कोश्यारी समिति की सिफारिशों को माना जाना चाहिए. पढ़िए ईटीवी भारत की संवाददाता नियामिका सिंह की रिपोर्ट...

MP Shaktisinh Gohil
सांसद शक्ति सिंह गोहिल

By

Published : Feb 20, 2022, 12:26 AM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी सरकार पर 'वन रैंक, वन पेंशन' (ओआरओपी) को सही तरीके से लागू नहीं करने का आरोप लगाते हुए शनिवार को कहा कि उसे 'कोश्यारी समिति' की अनुशंसा के अनुसार ही ओआरओपी को लागू करना चाहिए.

पार्टी प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल (MP Shaktisinh Gohil) ने संवाददाताओं से कहा, 'हमारे सशस्त्र बल के जवानों के लिए न्याय, समानता और सम्मान की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार और हम सभी की है. इसी भावना से कोश्यारी समिति का गठन हुआ था. संप्रग सरकार ने समिति की रिपोर्ट स्वीकार भी की थी. इसकी सिफारिश के अनुसार,ओआरओपी हमारे जवानों को मिलना चाहिए.'

उनके मुताबिक, ओआरओपी को लेकर 17 फरवरी, 2014 को संप्रग सरकार के वित्त मंत्री ने अपने अंतरिम बजट भाषण में वचन दिया था एवं रक्षा मंत्री ने 26 फरवरी, 2014 को वही बात की थी.

ये भी पढ़ें -ABG Shipyard Fraud: कांग्रेस का आरोप, मोदी सरकार में हुई 75 साल की सबसे बड़ी बैंक धोखाधड़ी

गोहिल ने आरोप लगाया, 'खेद की बात है कि इस सरकार ने कोश्यारी समिति की सिफारिश से विपरीत ओआरओपी की व्याख्या को ही बदल दिया और जो हमारे सेवानिवृत फौजी हैं, उनके लिए नीति से उलट व्यवस्था कर दी.' उन्होंने कहा, 'सरकार कोश्यारी समिति की सिफारिश को बदलने की वजह बताए. भाजपा सरकार तुरंत ओआरओपी कोश्यारी समिति की सिफारिश के मुताबिक लागू करे.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details