दिल्ली

delhi

उत्तर भारत में जारी रहेगी कड़ाके की ठंड, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

By

Published : Jan 3, 2021, 6:54 AM IST

Updated : Jan 3, 2021, 1:31 PM IST

cold waves
मौसम का हाल

13:25 January 03

बर्फ की चादर से ढका जम्मू-कश्मीर

श्रीनगर में बर्फबारी

श्रीनगर में आज भारी बर्फबारी हुई, चारों ओर बर्फ की चादर बिछ गई है. स्थानीय लोग और पर्यटक बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं.

एक पर्यटक ने बताया, यह अद्भुत है, बहुत अच्छा लग रहा है. यह कश्मीर आने का सबसे अच्छा समय है.

13:25 January 03

हरियाणा के गुरुग्राम में बारिश

गुरुग्राम में बारिश

हरियाणा के गुरुग्राम में आज बारिश होने से कई जगह जलभराव हुआ. तस्वीरें सेक्टर 10 और पटौदी रोड इलाके की हैं.

12:55 January 03

बर्फ से ढका हिमाचल

हिमाचल में भारी बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश का कई हिस्सा बर्फ की चादर ओढ़े हुये है. वहीं, लाहौल-स्पीति जिले में भारी बर्फबारी हुई है. यही हाल सिसु, कुल्लू जिले के पिंडी और धुंडी का भी है.

12:50 January 03

पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुसीबत

बर्फबारी के कारण फंसे यात्री

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद भी यात्रियों द्वारा हिमालयी क्षेत्रों की यात्राएं करना जारी है. परिणाम स्वरूप यात्री बर्फबारी और जाम में फंस जा रहे हैं. ताजा घटना हिमाचल प्रदेश की है जहां बर्फवारी के कारण सैकड़ों यात्री फंस चुके हैं. वहीं, कुल्लू एसपी ने बताया कि कुछ यात्री अटल सुरंग पार किए थे, लेकिन बर्फबारी की वजह से उन्हें लाहौल में ठहरने की कोई जगह नहीं मिल सकी. जब वे मनाली की तरफ लौटने लगे तो बर्फबारी के कारण बीच रास्ते में ही फंस गए.

10:56 January 03

कश्मीर और लद्दाख में फिर हुई बर्फबारी

कश्मीर और लद्दाख में बर्फबारी

कश्मीर और लद्दाख में रविवार सुबह से ही मध्यम से भारी बर्फबारी हो रही है, वहीं जम्मू संभाग को बारिश ने तरबतर कर दिया है. मौसम कार्यालय ने रविवार और सोमवार को घाटी के विभिन्न क्षेत्रों के कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी होने अनुमान लगाया है. बर्फबारी के कारण राजमार्ग के जवाहर सुरंग क्षेत्र में बर्फ जम गई है, जिससे श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया है. 

हालांकि रात में आसमान में बादल छाए रहने से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के न्यूनतम तापमान में सुधार हुआ. 

इस दौरान श्रीनगर में माइनस 1.5 डिग्री, पहलगाम में भी माइनस 1.5 और गुलमर्ग में माइनस 5.0 न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया था. 

लद्दाख के लेह शहर में रात का न्यूनतम तापमान माइनस 12.7, कारगिल में माइनस 16.6 और द्रास में माइनस 22.4 रहा. 

जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान 11.7, कटरा में 9.5 डिग्री , बटोटे में 1.5, बेनिहाल में 0.5 और भद्रवाह में 0.6 डिग्री रहा. 

बता दें कि दोनों केन्द्र शासित प्रदेशों में 40 दिनों तक चलने वाली भीषण ठंड की अवधि 'चिल्लई कलां' 31 जनवरी को खत्म होगी. 

10:56 January 03

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में शीतलहर का प्रकोप

शीतलहर का प्रकोप जारी

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में शीतलहर का प्रकोप जारी है. तापमान गिरने का सिलसिला लगातार बना हुआ है. कारगिल में इस मौसम की सबसे ठंडी रात गुजरी. यहां तापमान लुढ़क कर -20.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. शीतलहर के बीच घरों से निकलना मुश्किल हो गया है.

10:27 January 03

दिल्ली के ग्रीन पार्क और चांदनी चौक का हाल

ग्रीन पार्क और चांदनी चौक का हाल

राष्ट्रीय राजधानी में सुबह से ही तेज बारिश हो रही है. ग्रीन पार्क और चांदनी चौक क्षेत्रों के दृश्य.

10:22 January 03

बिहार में भी दिखा बारिश का साइड इफेक्ट  

दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश का साइड इफेक्ट बिहार में भी दिखने लगा है. मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार में भी बादलों छाए दिख सकते हैं. अनुमान है कि अगले दो दिन तक बिहार में कई जगहों पर हल्के बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत में बदले हुए मौसम के मिजाज का असर बिहार में भी देखने को मिलेगा.

10:20 January 03

बिहार के मौसम का हाल

बीते शुक्रवार से शनिवार के दौरान राजधानी पटना समेत बिहार के ज्यादातर शहरों में तापमान नीचे गिरा है. राजधानी पटना का तापमान शुक्रवार को 7.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था तो शनिवार को ये नीचे गिर कर 6.1 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा. बीते शनिवार को गया जिला बिहार में सबसे ठंडा रहा. गया का तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. भागलपुर का तापमान 9.4 और पूर्णिया का 8.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

10:20 January 03

गरज-चमक के साथ बारिश

दिल्ली-एनसीबी में बारिश

दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में रविवार तड़के से गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है.

10:20 January 03

मौसम विभाग ने दी चेतावनी  

मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी दे दी थी कि रविवार को हवाओं की स्पीड बढ़ने के साथ बारिश होगी. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से दिल्ली के उत्तर पश्चिम इलाके, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, नोएडा समेत हरियाणा के कुछ भागों में बारिश हो रही है.

10:19 January 03

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, सूबे में बादल छाए रहेंगे. इसकी वजह से दिन के तापमान में गिरावट होगी. धूप की गर्मी लोगों को कम महसूस होगी, जबकि रात के तापमान में थोड़ी बहुत कमी हो सकती है. इसके बाद आसमान साफ होते ही बिहार में पारे के तेजी के साथ नीचे जाने का अनुमान है.

10:17 January 03

प्रदूषण से अभी नहीं मिली राहत

बारिश के बावजूद लगातार दूसरे दिन राजधानी दिल्ली के प्रदूषण स्तर में कोई कमी नहीं आई. प्रदूषण बीते शनिवार को भी इमरजेंसी स्तर पर बना रहा. हालांकि, इस दमघोटने वाले प्रदूषण से आज राहत मिलने की पूरी संभावनाएं हैं. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से छह जनवरी तक तापमान में वृद्धि होगी.

10:13 January 03

नासिक में छाया घना कोहरा

नासिक में छाया घना कोहरा

महाराष्ट्र के नासिक में आज सुबह घना कोहरा छाए रहने की वजह से विज़िबिलिटी (दृश्यता) काफी कम हो गई.

10:13 January 03

नोएडा में आज सुबह से बारिश

उत्तरप्रदेश के नोएडा में आज सुबह बारिश हुई. बदलते मौसम के कारण लोगों का हाल बेहाल हो रहा है.

10:12 January 03

दिल्ली के जनपथ का हाल बेहाल

राजधानी दिल्ली में आज सुबह तेज बारिश हुई.

08:10 January 03

सर्द हवाओं के बीच बारिश

अक्षरधाम के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 24 की तस्वीर

दिल्ली में सर्द हवाओं के बीच बारिश की बौछारों ने सर्दी बढ़ा दी है. अक्षरधाम के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 24 के एक भाग की तस्वीरें.

08:10 January 03

मौसम विभाग की भविष्यवाणी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज के लिए दिल्ली और हरियाणा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की थी.

08:09 January 03

राष्ट्रीय राजधानी के बाराखंभा रोड का दृश्य

बाराखंभा रोड का दृश्य

दिल्ली में हो रही बारिश के चलते मौसम पहले से और ज्यादा ठंडा हो चुका है. कनॉट प्लेस और बाराखंभा रोड पर झमाझम बारिश जारी है.

07:39 January 03

दिल्ली में ठंड के बीच बारिश

ठंड के बीच बारिश

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ठंड के बीच बारिश ने लोगों की हालत खराब कर रखी है. दिल्ली के कनॉट प्लेस और बाराखंभा रोड का हाल देखने लायक है.

07:07 January 03

नॉर्थ पोर्टल और सिस्सू में बर्फबारी शुरू

अटल टनल का नॉर्थ पोर्टल

खराब मौसम के बीच शनिवार को मनाली से अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल पहुंचे पर्यटक वाहनों का वापस मनाली भेजा गया. इनमें 50 वाहन लाहौल के सिस्सू और 200 वाहनों को अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल से बर्फबारी के बीच वापस भेजा गया. शनिवार को करीब 10 बजे से नॉर्थ पोर्टल और सिस्सू में बर्फबारी शुरू होने पर पुलिस ने सैलानियों की सुरक्षा को देखते हुए यह कदम उठाया है.

07:07 January 03

जाम से निपटने के लिए पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत

सैलानियों के वाहन घंटों जाम में फंसे

वहीं, मौसम के मिजाज को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था में तैनात पुलिसकर्मियों ने सिस्सू और नार्थ पोर्टल जाने वाले अन्य पर्यटक वाहनों को सोलंगनाला में ही रोक दिया. साउथ पोर्टल में सड़क पर बर्फ और फिसलन भरी होने से धुंधी से सोलंगनाला तक सैलानियों के वाहन घंटों जाम में फंसे रहे. जाम से निपटने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

07:06 January 03

प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की

प्रशासन ने एडवाइजरी जारी करते हुए सभी वाहन चालकों को सोलंगनाला और धुंधी से वापस मुड़ने के निर्देश दिए और आपातकाल स्थिति में केवल फोर बाई फोर वाहनों को घाटी में प्रवेश करने को कहा है.

06:53 January 03

नए साल पर इन जगहों पर रही भीड़

हिमाचल में बर्फबारी शुरू

नए साल के बाद से मनाली माल रोड सहित सोलंगनाला, अंजनी महादेव, धुंधी, साउथ पोर्टल सहित सभी पर्यटन स्थलों में सैलानियों की भीड़ देखने को मिल रही है. पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि पर्यटक और आम लोग मौसम को देखकर आवाजाही करें. उन्होंने कहा कि सोलंगनाला से आगे पर्यटकों की मूवमेंट को एहतियातन रोक दिया गया है.

06:19 January 03

शीतलहर लाइव अपडेट

नई दिल्ली :देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है. बीते शनिवार सुबह दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई. इससे और तेज ठंड पड़ने के आसार हैं. दिल्‍ली के गाजीपुर, जनपथ, यूपी बॉर्डर से लगे नोएडा समेत कई जगहों पर हल्‍की बारिश हुई.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में बारिश होने का अनुमान जताया था. उत्‍तर भारत में पंजाब, हरियाणा, यूपी, राजस्‍थान में कड़ाके की ठंड के साथ ही घना कोहरा भी पड़ रहा है.

अभी राहत की उम्मीद नहीं
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली  में दो से पांच जनवरी के बीच बारिश होने की संभावना है. वहीं, कड़ाके की ठंड का सितम भी फिलहाल जारी रहेगा.

पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी हिमालय के क्षेत्र में तापमान नीचे जाएगा. तीन जनवरी से दिल्ली में शीतलहर चलेगी.

अगले दो दिन में शीत लहर
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में अगले दो दिन में शीत लहर का कहर बढ़ सकता है. तामपान में कमी दर्ज की जाएगी और लोग गलन महसूस करेंगे. उत्तरप्रदेश में कोहरा छाए रहने के साथ ठंडी हवाएं चल रही हैं. 

Last Updated : Jan 3, 2021, 1:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details