दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चक्रवात 'यास': ओडिशा के तटीय जिलों में अलर्ट, नौसेना को किया गया सतर्क - चक्रवात यास

चक्रवाती तूफान 'यास' के खतरे को मद्देनजर ओडिशा सरकार ने कमर कस ली है. राज्य सरकार ने सभी तटीय जिलों को अलर्ट कर दिया है. साथ ही नौसेना और तटरक्षक बल से सतर्क रहने का आग्रह किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवात यास 26 मई को ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों से टकरा सकता है.

चक्रवात 'यास'
चक्रवात 'यास'

By

Published : May 22, 2021, 5:44 AM IST

भुवनेश्वर :भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने 26 मई को चक्रवात यास के ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तट से गुजरने की आशंका जताई है. जिसके मद्देनजर ओडिशा सरकार ने राज्य के 14 जिलों को सतर्क कर दिया है. राज्य सरकार ने शुक्रवार को भारतीय नौसेना एवं भारतीय तट रक्षक बल से स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने का आग्रह किया है.

ओडिशा के मुख्य सचिव एससी मोहपात्रा ने वरिष्ठ अधिकारियों के संग बैठक के बाद कहा कि अगर चक्रवात 'यास' का राज्य पर कोई प्रभाव पड़ता है तो राज्य सरकार ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए कमर कस ली है.

उन्होंने कहा कि हालांकि अब तक मौसम विभाग ने चक्रवात के संभावित, मार्ग, इसकी गति, तट से टकराने का स्थान आदि के बारे में जानकारी नहीं दी है, फिर भी सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.

पढ़ें- बार्ज हादसा : 60 तक पहुंचा मृतकों का आंकड़ा, 23 शवों की हुई शिनाख्त

मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार को कहा था कि 22 मई को बंगाल की खाड़ी के पूर्वी मध्य हिस्से पर एक कम दबाव का क्षेत्र बनेगा, जो चक्रवाती तूफान में बदल सकता है और 26 मई को ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों से टकरा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details