भुवनेश्वर :भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने 26 मई को चक्रवात यास के ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तट से गुजरने की आशंका जताई है. जिसके मद्देनजर ओडिशा सरकार ने राज्य के 14 जिलों को सतर्क कर दिया है. राज्य सरकार ने शुक्रवार को भारतीय नौसेना एवं भारतीय तट रक्षक बल से स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने का आग्रह किया है.
ओडिशा के मुख्य सचिव एससी मोहपात्रा ने वरिष्ठ अधिकारियों के संग बैठक के बाद कहा कि अगर चक्रवात 'यास' का राज्य पर कोई प्रभाव पड़ता है तो राज्य सरकार ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए कमर कस ली है.