दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आदिवासी को जिंदा जलाने पर शिवराज सख्त, कांग्रेस ने घेरा - गुना के बमोरी थाना क्षेत्र

गुना के बमोरी थाना क्षेत्र के छोटी उकावद गांव में एक आदिवासी को जिंदा जलाकर मारने की घटना को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीभत्स बताया है. साथ ही कहा कि इस मामले में सख्त कार्रवाई होगी.

Shivraj Singh Chauhan
शिवराज सिंह चौहान

By

Published : Nov 8, 2020, 9:57 PM IST

गुना : मध्य प्रदेश के गुना जिले में आदिवासी युवक को केरोसिन डालकर जिंदा जलाकर मारने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. मृतक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मौत से पहले घायल युवक ने आरोपी राधेश्याम का नाम लिया है. इलाज के बाद आदिवासी युवक की मौत हो गई. अब इस मामले पर बीजेपी-कांग्रेस आपने-सामने आ गई हैं.

घटना पर क्या बोले सीएम शिवराज

सीएम शिवराज ने कहा कि लोगों ने अवैध तरीके से पैसे ब्याज के लालच में गरीब लोगों को दिए हैं. ऐसे कर्ज वसूल नहीं होंगे और जिस जगह भी ऐसे कर्जे वसूले जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सीएम ने कहा कि वह पीड़ित परिवार के घर भी जाएंगे. इसके साथ ही न्याय और गरीब के सशक्तिकरण के लिए आदिवासियों को भी आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे.

शिवराज सिंह चौहान का बयान

सीएम शिवराज ने दिए जांच के आदेश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसे वीभत्स घटना बताया और जांच के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि वह पीड़ित परिवार से मिलने बमोरी खुद जाएंगे. इसके साथ ही शिवराज ने कहा कि सरकार की प्रतिबद्धता है कि वह प्रदेश के किसी भी गरीब भाई बहन के साथ अन्याय नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने आदिवासी लोगों के लिए कानून बनाया है.

एमपी कांग्रेस ने शिवराज को घेरा

वहीं इस मामले को लेकर प्रदेश में सियासत भी तेज हो गई है. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि आपकी सत्ता की हवस ने प्रदेश को क्या से क्या बना दिया है. वहीं मामले में उप पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के बाद पीड़ित की मौत हो गई है. आरोपी राधेश्याम को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

क्या था मामला

गुना के बमोरी थाना क्षेत्र के छोटी उकावद गांव में आदिवासी को जिंदा जलाकर मार दिया गया था. घटना शुक्रवार रात 10 बजे की है. मृतक ने मरने से पहले बयान में खुद को जलाने की पुष्टि की है. बताया गया कि छोटी गांव में मृतक विजय सहरिया और आरोपी राधेश्याम लोधा शुक्रवार रात 10 बजे एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे. इस दौरान दोनों के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर कहासुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ा कि राधेश्याम ने अपने घर में रखा मिट्टी का तेल विजय के ऊपर डालकर उसे आग के हवाले कर दिया. देखते ही देखते विजय आग की लपटों में घिर गया और बुरी तरह झुलस गया.

इस दौरान मोहल्ले में बैठीं कुछ महिलाओं ने विजय को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो सकीं. जानकारी मिलने पर बमौरी थाने का अमला मौके पर पहुंचा और आग से जलने वाले शख्स विजय सहरिया का बयान दर्ज किया है. विजय सहरिया के बयान के बाद पुलिस ने राधेश्याम को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details