देखिए चीला हादसे का वीडियो ऋषिकेश (उत्तराखंड): ऋषिकेश हरिद्वार चीला मार्ग पर हुए वन विभाग के इंटरसेप्टर वाहन हादसे का वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि इंटरसेप्टर काफी तेज गति से दौड़ रही है. जिसकी वजह से चालक नियंत्रण खो देता है और वाहन हादसे का शिकार हो जाता है. अब हादसे का वीडियो वायरल हो रहा है. यह पूरा वीडियो इंटरसेप्टर में लगे कैमरे की बताई जा रही है.
दरअसल, बीती 8 जनवरी का चीला डैम के पास हुए हादसे का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो ट्रायल के दौरान इंटरसेप्टर में लगे कैमरे का बताया जा रहा है. वीडियो में बातचीत की आवाजें भी सुनाई दे रही है. जिसमें चालक ट्रायल इंटरसेप्टर के स्पीड के बारे में कुछ जानकारी साझा कर रहा है. तभी एक और आवाज सुनाई दे रही है. जिसमें स्पीड को बढ़ाने के लिए कहा जाता है, लेकिन चालक पहले यह कहकर बात टाल देता है कि 'रिस्क नहीं लेना है सर, अगर झटके में गिर गए तो...'
इंटरसेप्टर हादसे में गई 5 लोगों की जान तभी एक और आवाज सुनाई देती है कि 'अब तो सीधी रोड है..' जिसके बाद चालक बोलता है 'एक्सीलेट करूं यहां पर..' यानी स्पीड तेज करता हूं. फिर वो इंटरसेप्टर की स्पीड को तेज करता है. तभी अचानक चालक नियंत्रण खो देता है. जब तक स्पीड कम कर गाड़ी को रोकने की कोशिश करता है, तब तक गाड़ी पेड़ से टकराकर सड़क पर ही पलट जाती है. इस हादसे में 5 लोगों की मौत और 5 लोग घायल हो जाते हैं.
ये भी पढे़ंःचीला रेंजर्स हादसे में वाहन कंपनी और चालक के खिलाफ FIR दर्ज, तकनीकी खराबी और लापरवाही का आरोप कंपनी और चालक के खिलाफ दर्ज हो चुका केस: फिलहाल, इस हादसे की जांच की जा रही है. वहीं, राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के गोहरी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी राजेंद्र चंद्र जोशी ने वाहन कंपनी और चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 338 और 304A के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. मामले में अक्शा और प्रवेग कंपनी के प्रबंधक व प्रतिनिधि को आरोपी बनाया गया है. जबकि, ट्रायल वाहन को चलाने वाले चालक अश्विनी बीजो निवासी साहू नगर, पुणे (महाराष्ट्र) पर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है.
क्या था चीला हादसा? गौर हो कि बीती 8 जनवरी को ऋषिकेश हरिद्वार चीला मार्ग पर वन विभाग का इलेक्ट्रिक व्हीकल इंटरसेप्टर का ट्रायल चल रहा था. जो काफी स्पीड में थी, तभी इंटरसेप्टर का टायर फट गया और पेड़ से टकराकर पलट गया. इस हादसे में 2 रेंजर्स समेत 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि, 5 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि वाहन में क्षमता से ज्यादा लोग बैठाए गए थे.
ये भी पढे़ंःचीला रेंजर्स हादसे में खुलासा, गाड़ी की क्षमता से ज्यादा लोग थे सवार, बहुत तेज थी रफ्तार
इस हादसे में पीएमओ उपसचिव मंगेश घिल्डियाल के भाई रेंज अधिकारी शैलेश घिल्डियाल, उप वन क्षेत्राधिकारीप्रमोद ध्यानी, वन कर्मचारी सैफ अली खान और अक्षा ग्रुप दिल्ली कुलराज सिंह की मौके पर मौत हो गई थी. जबकि, राजा जी नेशनल पार्क चीला की वार्डन वन्यजीव प्रतिपालक आलोकी लापता चल रही थी. जिसका शव आज चीला पावर हाउस के पास नहर से बरामद हुआ.