गुवाहाटी :पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) ने मूल्य वृद्धि के लिए भाजपा की केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि यह सरकार कभी भी किसी मुद्दे पर बहस नहीं करना चाहती है. ईंधन की बढ़ती कीमतों पर संसद में स्थगन प्रस्ताव लाने के कांग्रेस के प्रयास का जिक्र करते हुए खुर्शीद ने कहा कि अध्यक्ष ने न केवल प्रस्ताव को खारिज कर दिया बल्कि यह सुनिश्चित करने के लिए संसद को स्थगित कर दिया कि ईंधन की बढ़ती कीमतों पर कोई चर्चा नहीं हो सके.
उन्होंने कहा कि हर जगह ध्यान भटकाने की कोशिश की जाती है. कहीं वे हलाल मांस बेचने पर सवाल उठाते हैं तो कहीं कर्नाटक जैसे हिजाब के मुद्दे से लोगों का ध्यान भटकाते हैं. उन्होंने कहा, सरकार द्वारा समझाने का कोई प्रयास नहीं किया गया है लेकिन हम जो देखते हैं वह उनका बचाव का प्रयास है. खुर्शीद ने कहा, मूल्य वृद्धि आम लोगों को प्रभावित कर रही है लेकिन सरकार इसके कारणों को बताने जगह मूल्य वृद्धि का बचाव कर रही है.