कोरोना संकट से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने राज्यों के लिए खोला खजाना - आर्थिक मदद
कोरोना महामारी से निपटने के लिए केंद्र ने राज्यों की भरसक मदद की थी. केंद्र ने राज्यों को आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) की 2 प्रतिशत तक की अतिरिक्त उधार सीमा की अनुमति भी दी थी. वहीं केंद्र ने राज्यों की आर्थिक मदद भी की थी.
कोरोना संकट
By
Published : Feb 6, 2021, 8:29 AM IST
नई दिल्ली :कोरोना वायरस महामारी के कारण सात से आठ महीने तक भारत पूरी तरह से बंद रहा. विदेश में भी ऐसा ही हाल था. महामारी के कारण बहुत सी कंपनियां बंद हो गईं, तो बेरोजगारी का भी आंकड़ा बढ़ता गया. उद्योग धंधे बंद होने से अर्थ व्यवस्था चरमरा गई. वहीं भारत सरकार ने अर्थ व्यवस्था को बचाने के लिए कई बड़े फैसले लिए. महामारी के चुनौतीपूर्ण समय में केंद्र सरकार ने राज्यों को समर्थन देने के लिए लगातार कदम उठाए हैं.
कोरोना संकट के लिए फंड
कोविड-19 इमरजेंसी रिस्पांस और हेल्थ सिस्टम प्रिपेन्डेंस पैकेज के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के माध्यम से राज्यों/शासित प्रदेशों को ₹6309.90 करोड़ जारी किए गए हैं.
केंद्र द्वारा राज्यों को कोविड-19 इमरजेंसी के तहत मदद