नई दिल्ली/गाजियाबाद/गाजीपुर:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरु पर्व और कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि इस महीने के अंत में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की संवैधानिक प्रक्रिया शुरू कर देंगे. उनके इस घोषणा के बाद पूरे देश में किसानों में खुशियों की लहर फैल गयी. कई जगहों पर किसानों में मिठाईयां बांटकर खुशी का इजहार किया. प्रधानमंत्री के इस अप्रत्याशित घोषणा से महिलाएं भी काफी खुश नजर आयीं। कई जगहों पर महिलाओं को नाचते गाते देखा गया.
खासकर पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश व राजस्थान व अन्य राज्यों में किसान कृषि कानून वापस लिये के बाद किसानों ने जमकर खुशियां मना रहे हैं। किसान सरकार के इस फैसले से काफी उत्साहित दिख रहे हैं।
गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने किया हवन
प्रधानमंत्री के तीनों कृषि कानून वापसी के ऐलान के बाद गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने हवन किया है. किसानों का कहना है कि यह पहली जीत है. लेकिन आगे की जीत की कामना इस हवन में कर रहे हैं. साथ ही गुरु पर्व को भी यहां सेलिब्रेट कर रहे हैं. किसान उम्मीद कर रहे हैं कि सभी मांगों के पूरा होने का रास्ता जल्द निकलेगा.
किसान नेता रमेश मलिक ने कहा कि आज राकेश टिकैत महाराष्ट्र में महापंचायत में गए हैं, जहां वह आगे की रणनीति बताएंगे. लेकिन गाजीपुर बॉर्डर पर हवन किया जा रहा है. यह हवन हर बड़े कार्य के साथ किया जाता है. आज गुरु पर्व है. हवन का आयोजन पहले से किया गया था. लेकिन इसमें मंगल की कामना कर रहे हैं. किसानों ने कहा कि आगे उम्मीद है कि जल्द से जल्द रास्ता निकलेगा. किसान नेता रमेश मलिक ने कहा कि हम उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही वार्ता होगी. हम हर तरह की बातचीत के लिए तैयार हैं.