कोलकाता: पश्चिम बंगाल में बीरभूम जिले के रामपुर हाट में 21 मार्च को कुछ अज्ञात लोगों ने दस घरों में आग लगा कर 8 लोगों की हत्या कर दी थी. मामले में संज्ञान लेते हुए कलकत्ता हाईकोर्ट ने इस मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिये थे. अब इसी मामले की जांच में जुटी सीबीआई ने 21 लोगों को आरोपी बनाया है. गौरतलब है कि सीबीआई की 30 सदस्यीय टीम पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट पहुंची और उसने वहां पर हिंसा मामले की जांच शुरू की. बता दें कि पिछले हफ्ते हुई हिंसा में दस घरों को आग लगा दी गई थी. जिसमें महिलाओं और बच्चों समेत कुल 8 लोगों की मौत हो गई थी.
टीएमसी के स्थानीय नेता की हत्या के बाद हुई थी हिंसा:वहीं, अधिकारी के अनुसार खुद को तीन समूहों में बांटते हुए डीआईजी अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में सीबीआई की एक टीम ने गांव के पूरबपाड़ा इलाके का दौरा किया जहां टीएमसी के स्थानीय नेता भादू शेख की हत्या के बाद इतनी विभत्स हत्या हुई थी. सूत्रों के मुताबिक शनिवार को सीबीआई टीम बोगतुई में पांच घंटे रही, जहां वह सबसे पहले सोनू शेख के घर गई जहां से बुरी तरह से झुलस चुके सात लोगों के शव बरामद हुए थे. सीबीआई टीम ने सोनू शेख के घर और वहां मृत मिले लोगों के अवशेषों की जांच की जिसके बाद वह पड़ोस में फटीक शेख व मिहिलाल शेख सहित अन्य लोगों के घर गई थी.
क्या घटना के पीछे था और भी कोई कारण:वहीं, केंद्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (CSFL)के कर्मचारियों के साथ वीडियोग्राफी करने के अलावा सीबीआई टीम ने इलाके की 3-डी स्कैनिंग की और घटनास्थल से नमूने इकट्ठे किए. एक अन्य अधिकारी ने कहा कि इस बात की भी जांच की गई कि क्या आग घरों में बाहर से लोगों द्वारा लगाई गई थी या फिर घटना के पीछे कोई और कारण था. अधिकारियों के अनुसार घटना के चश्मदीदों से पूछताछ करने की योजना है और इलाके के सभी बाशिंदों की विस्तृत सूची तैयार की जा रही है. अधिकारी ने कहा कि चश्मदीदों और अन्य ग्रामीणों से बात करना जरूरी है. हम स्थानीय लोगों की सूची तैयार कर रहे हैं.