रामपुरहाट (पश्चिम बंगाल):केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने पश्चिम बंगाल में बीरभूम जिले के बोगतुई नरसंहार मामले में आठ आरोपियों के खिलाफ एक स्थानीय अदालत में पूरक आरोप पत्र दाखिल किया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.
बीरभूम नरसंहार : CBI ने आठ आरोपियों के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दाखिल किया - बीरभूम नरसंहार
पश्चिम बंगाल में बीरभूम जिले के बोगतुई में इसी साल मार्च में, तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता भादू शेख की हत्या के बाद उनके समर्थकों ने एक घर में आग लगा दी थी, जिसमें दस लोगों की मौत हो गई थी.
इससे पहले जांच एजेंसी ने 20 जुलाई को 16 अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था. मार्च में, तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता भादू शेख की हत्या के बाद बोगतुई में कथित तौर पर हमलावरों द्वारा किए गए हमले में दस लोगों की मौत हो गई थी.
जिन आठ आरोपियों के नाम प्राथमिकी में नहीं थे, उन्हें 22 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था. इस महीने की शुरुआत में सीबीआई ने इस मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. सीबीआई ने 21 मार्च को हुए नरसंहार के सिलसिले अब तक कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. (इनपुट-भाषा)