नई दिल्ली:ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन ने बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री एक बाहरी संगठन ने बनाई थी इसका सच्चाई से कोई लेना देना नहीं है. बॉब ब्लैकमैन ने कहा कि डॉक्यूमेंट्री बनाने से पहले गुजरात दंगों से जुड़े तमाम तथ्यों पर ध्यान नहीं दिया गया.
बॉब ब्लैकमैन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी पीएम मोदी के खिलाफ जांच की, जिसमें कोई भी आरोप सिद्ध नहीं हुए. उन्होंने दावा है कि बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री में पीएम मोदी के खिलाफ बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया है. पूरी डॉक्यूमेंट्री आरोपों से भरी हुई है.
उन्होंने कहा कि डॉक्यूमेंट्री के जरिए नरेंद्र मोदी पर हमला किया गया है, साथ ही यह घटिया पत्रकारिता का एक उदाहरण है. उन्होंने कहा कि पहले गुजरात के सीएम और फिर देश के प्रधानमंत्री के रूप में मोदी काबिज हैं, ऐसे में बीबीसी को यह डॉक्यूमेंट्री कभी प्रसारित नहीं करनी चाहिए थी.
ये भी पढ़ें-IT Raid at BBC Office 3rd Day: बीबीसी के दफ्तरों पर आयकर विभाग का 'सर्वे ऑपरेशन' खत्म