दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bihar Assembly Clash : आरजेडी और बीजेपी विधायक आपस में भिड़े, बात गाली गलौज तक पहुंची - आरजेडी और बीजेपी विधायक आपस में भिड़े

बिहार विधानसभा एक बार फिर शर्मसार हुआ (Bihar Assembly Clash) है. आरजेडी और बीजेपी के विधायक आपस में भिड़ गए (Sanjay Saraogi Bhai Birendra clashed in Assembly premises). बात गाली गलौज तक पहुंच गयी. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Bihar Assembly Clash etv bharat
Bihar Assembly Clash etv bharat

By

Published : Nov 30, 2021, 3:19 PM IST

पटना : बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Bihar Legislature Winter Session) का आज दूसरा दिन है. विधानसभा में सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले बीजेपी विधायक संजय सरावगी (BJP MLA Sanjay Saraogi) और आरजेडी विधायक भाई बीरेंद्र (RJD MLA Bhai Birendra) के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई. विधानसभा परिसर के बाहर दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ अपशब्दों का भी प्रयोग (Bihar Assembly Clash) किया. दोनों की ये शर्मनाक हरकत कैमरे में कैद हो गई.

बीजेपी विधायक संजय सरावगी और आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता भाई बीरेंद्र शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) के मुद्दे पर आपस में भिड़ गए. संजय सरावगी की टिप्पणी पर भाई बीरेंद्र गाली गलौज तक कर दिए. भाई बीरेंद्र ने बातचीत करते हुए कहा कि कि हम शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) के मामले पर बयान दे रहे थे बीजेपी विधायक ने उनके संस्कार पर सवाल खड़ा किया था और उसे हम बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं. पहले भी बीजेपी और आरजेडी के विधायक कई मुद्दों पर आपस में भिड़ चुके हैं, नोकझोंक हुई है (Bihar Assembly Clash). शीतकालीन सत्र में भी यह पहली नोकझोंक हुई है.

f

इसको लेकर बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने साफ-साफ कहा है कि विपक्ष के लोग चाहते हैं कि बिहार में शराब की बीक्री (Liquor Ban In Bihar) शुरू हो. शराब तस्करों की साठगांठ राजद के लोगों से है. यही कारण है कि यह लोग चाहते हैं कि शराबबंदी कानून में ढील दिया जाए. जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुरू से ही शराब बंदी कानून को लेकर संकल्प लिया है. हम लोगों ने भी संकल्प लिया है कि शराबबंदी कानून बिहार के लिए किया है और यह लागू रहेगा. विपक्ष कुछ भी कर ले बिहार में शराब की दुकानें नहीं खुलने वाली हैं.

बता दें कि मंगलवार को विधानसभा की कार्यवाही से पहले ही विधानसभा परिसर में कांग्रेस विधायकों ने हंगामा किया. बिहार को लेकर नीति आयोग की रिपोर्ट पर कांंग्रेस ने प्रदर्शन किया. विधायकों ने हाथों में तख्तिया लेकर हंगामा किया. राजद विधायकों ने शराबबंदी को लेकर हंगामा किया. हंगामे के दौरान ही दोनों विधायक आपस में भिड़ गए.

पढ़ेंःliquor ban in bihar : RJD विधायक के बिगड़े बोल, 'मुख्यमंत्री नीतीश पीते हैं गांजा'

ABOUT THE AUTHOR

...view details