दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अनाधिकृत बैनर लगाने के लिए भाजपा और टीआरएस पर लगाया गया जुर्माना

भाजपा और टीआरएस पर बीते दो दिनों मे बिना अनुमति के बैनर पोस्टर आदि लगाने पर वृहद हैदराबाद नगर निगम द्वारा जुर्माना लगाया गया है. जहां टीआरएस पर 3 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है वहीं भाजपा पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

BJP and TRS fined hyderabad
भाजपा और टीआरएस पर जुर्माना हैदराबाद

By

Published : Jul 3, 2022, 8:54 PM IST

Updated : Jul 3, 2022, 10:52 PM IST

हैदराबाद: वृहद हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के अधिकारियों ने बीते दो दिन के दौरान बिना अनुमति के बैनर, पोस्टर व साइनबोर्ड लगाने के लिए टीआरएस और भाजपा पर लाखों रुपये का जुर्माना लगाया है. सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी. जीएचएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि निगम ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर 20 लाख रुपये जबकि तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) पर 3 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है. यदि अनधिकृत बैनर और पोस्टर लगे रहे तो दोनों दलों पर जुर्माना बढ़ाया जा सकता है.

दोनों प्रतिद्वंद्वी दलों ने प्रभुत्व दिखाने के प्रयासों के तहत पूरे शहर में बैनर लगाए थे. भाजपा ने इन बैनरों में यहां हुई पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक का प्रचार किया, जबकि टीआरएस ने राष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी दलों के संयुक्त उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के समर्थन में बैनर लगाए थे. एक अधिकारी ने बताया, 'अब तक हमने भाजपा पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाते हुए उसे कई नोटिस जारी किए हैं.

यह भी पढ़ें-तेलंगाना के CM KCR पर बरसे सीएम YOGI, बोले- भाग्यनगर का भाग्य बदलने का वक्त आ गया है

इसी प्रकार टीआरएस को भी नोटिस जारी कर 3 लाख रुपये जुर्माने का भुगतान करने को कहा गया है. जब और जहां से भी हमारे सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बारे में जानकारी मिली, हमारे अधिकारी वहां गए और देखा कि बैनर अधिकृत हैं या नहीं. यदि बैनर अनधिकृत होंगे, तो संबंधित पार्टी को नोटिस जारी किया जाएगा.'

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jul 3, 2022, 10:52 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details