पटना : फिल्म उपकार में अभिनेता मनोज कुमार पर गाना फिल्माया गया था.. 'मेरे देश की धरती सोना उगले उगले हीरे मोती.' तो क्या बिहार की धरती पर यह बातें अब सच होने हो जा रही है. बिहार की धरती अब सोना उगलने वाली है. दरअसल, बिहार सरकार ने जमुई जिले में 'देश के सबसे बड़े' स्वर्ण भंडार के अन्वेषण (Country Largest Gold Reserve) की अनुमति देने का फैसला किया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI) के एक सर्वेक्षण के अनुसार, जमुई जिले में 37.6 टन खनिज युक्त अयस्क समेत लगभग 22.28 करोड़ टन सोने का भंडार (Gold Reserve In Bihar) मौजूद है.
ये भी पढ़ें - जमुई में सोना का सबसे बड़ा भंडार, नई नहीं है सोनो में सोना मिलने की कहानी
बिहार में स्वर्ण भंडार :अतिरिक्त मुख्य सचिव सह खान आयुक्त हरजोत कौर बम्हरा ने बताया, 'राज्य का खान और भूतत्व विभाग जमुई में सोने के भंडार के अन्वेषण के लिए जीएसआई और राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी) सहित अन्वेषण में लगी एजेंसियों के साथ परामर्श कर रहा है. जीएसआई के निष्कर्षों का विश्लेषण करने के बाद परामर्श प्रक्रिया शुरू की गई, जिसमें जमुई जिले के करमाटिया (gold mines in jamui), झाझा और सोनो जैसे क्षेत्रों में सोने की मौजूदगी का संकेत मिला था.'