दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भूटान ने पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा - bhutan confers the countrys highest civilian award

11
11

By

Published : Dec 17, 2021, 10:26 AM IST

Updated : Dec 17, 2021, 11:48 AM IST

11:04 December 17

नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) को भूटान ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'नगदग पेल जी खोरलो' (Ngadag Pel gi Khorlo) से नवाजा (bhutan confers the countrys highest civilian award) है. भूटान के प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर यह बड़ी जानकारी दी है.

भूटान के प्रधानमंत्री लोतेय शेरिंग ने सोशल मीडिया पर कहा कि उन्हें यह सुनकर बेहद खुशी हुई कि सर्वोच्च नागरिक अलंकरण 'नगदग पेल जी खोरलो' के लिए नरेंद्र मोदी जी के नाम की घोषणा की गई है.

शेरिंग ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने बिना किसी शर्त के मित्रता निभाई है और इन वर्षों में विशेष रूप से महामारी के दौरान काफी मदद की है.

भूटान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने फेसबुक पर एक बयान में कहा, ‘‘वह इस सम्मान के हकदार हैं. भूटान के लोगों की ओर से बधाई. सभी मुलाकातों में प्रधानमंत्री मोदी को महान, आध्यात्मिक व्यक्ति पाया. व्यक्तिगत रूप से सम्मान का जश्न मनाने के लिए उत्सुक हूं.

शेरिंग ने भूटान के राष्ट्रीय दिवस पर अपने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं.

यह पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी को किसी देश ने अपने सर्वोच्च सम्मान से नवाजा हो. इससे पहले यूएई, मालदीव्स और रूस जैसे देश उन्हें सम्मानित कर चुके हैं.

पीएम मोदी को 'निशान इज्जुदीन' सम्मान से सम्मानित करेगा मालदीव

2016 में सऊदी अरब ने पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार King abdulaziz award से नवाजा था. इसी साल अफगानिस्तान ने भी सर्वोच्च नागरिक सम्मान Ghazi amir amanullah khan से नवाजा था. फरवरी 2018 में फिलिस्तीन ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान Grand collar से पीएम मोदी को सम्मानित किया था. इसी साल द.कोरिया ने Seol peace prize से नवाजा था. पर्यावरण के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य करने के लिए संयुक्त राष्ट्र ने प्रधानमंत्री मोदी को Champions of the earth अवार्ड से नवाजा था.

2019 में यूएई ने अपने सर्वोच्च सम्मान Zayed Medal से पीएम मोदी को नवाजा था. और मालदीव ने भी अपने सर्वोच्च सम्मान Rule of Izzudeen से मोदी को सम्मानित किया था.

2019 में ही रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी को अपने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान Order of St. Andrew the Apsotle से से सम्मानित किया था.

10:43 December 17

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पीएम मोदी को यह सम्मान मिलने पर बधाई दी है.

10:25 December 17

भूटान ने पीएम मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया

इसी के साथ पीएम मोदी के नाम एक और अंतरराष्ट्रीय सम्मान से जुड़ गया है.

Last Updated : Dec 17, 2021, 11:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details