नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) को भूटान ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'नगदग पेल जी खोरलो' (Ngadag Pel gi Khorlo) से नवाजा (bhutan confers the countrys highest civilian award) है. भूटान के प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर यह बड़ी जानकारी दी है.
भूटान के प्रधानमंत्री लोतेय शेरिंग ने सोशल मीडिया पर कहा कि उन्हें यह सुनकर बेहद खुशी हुई कि सर्वोच्च नागरिक अलंकरण 'नगदग पेल जी खोरलो' के लिए नरेंद्र मोदी जी के नाम की घोषणा की गई है.
शेरिंग ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने बिना किसी शर्त के मित्रता निभाई है और इन वर्षों में विशेष रूप से महामारी के दौरान काफी मदद की है.
भूटान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने फेसबुक पर एक बयान में कहा, ‘‘वह इस सम्मान के हकदार हैं. भूटान के लोगों की ओर से बधाई. सभी मुलाकातों में प्रधानमंत्री मोदी को महान, आध्यात्मिक व्यक्ति पाया. व्यक्तिगत रूप से सम्मान का जश्न मनाने के लिए उत्सुक हूं.
शेरिंग ने भूटान के राष्ट्रीय दिवस पर अपने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं.
यह पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी को किसी देश ने अपने सर्वोच्च सम्मान से नवाजा हो. इससे पहले यूएई, मालदीव्स और रूस जैसे देश उन्हें सम्मानित कर चुके हैं.
पीएम मोदी को 'निशान इज्जुदीन' सम्मान से सम्मानित करेगा मालदीव