दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात में भारतीय ट्राइबल पार्टी ने आम आदमी पार्टी से गठबंधन तोड़ा

गुजरात विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. भारतीय ट्राइबल पार्टी ने आम आदमी पार्टी से गठबंधन तोड़ने की घोषणा कर दी है. चुनाव से ठीक पहले गठबंधन तोड़ने से आप को राजनीतिक नुकसान हो सकता है. गुजरात में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. Gujarat assembly election 2022.

arvind kejriwal
अरविंद केजरीवाल

By

Published : Sep 12, 2022, 4:55 PM IST

Updated : Sep 12, 2022, 5:13 PM IST

अहमदाबाद : गुजरात विधानसभा चुनाव में अब बहुत ज्यादा समय नहीं बचे हैं. सभी पार्टियां अपना पूरा दमखम लगा रहीं हैं. कांग्रेस और भाजपा यहां पर परंपरागत रूप से प्रतिद्वंद्वी पार्टियां हैं. हालांकि, पहली बार आम आदमी पार्टी इसे त्रिकोणीय बनाने की कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में पार्टी ने कई घोषणाएं भी कीं हैं. मुफ्त बिजली से लेकर रोजगार देने तक का वादा किया है. पार्टी ने आदिवासी इलाकों में मजबूत मानी जाने वाली भारतीय ट्राइबल पार्टी से गठबंधन भी किया था. लेकिन यह गठबंधन आज टूट गया.

गुजरात विधानसभा चुनाव से ठीक पहले यह खबर आम आदमी पार्टी के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है. भारतीय ट्राइबल पार्टी ने आम आदमी पार्टी से गठबंधन तोड़ने की घोषणा कर दी है. चुनाव से ठीक पहले गठबंधन तोड़ने से आप को राजनीतिक नुकसान हो सकता है.

बीटीपी ने कहा कि आप से गठबंधन करने को लेकर सही फीडबैक नहीं आ रहे थे. लोगों के बीच पार्टी की छवि खराब हो रही थी. पार्टी ने यह भी दावा किया है कि आप ने उनके कैडर और नेताओं को तोड़ने की कोशिश की. इसलिए पार्टी यह गठबंधन खत्म कर रही है.

आपको बता दें कि गुजरात में विधानसभा की कुल 182 सीटें हैं. इनमें से करीब 27 सीटों पर बीटीपी का अच्छा खासा प्रभाव माना जाता है. इन इलाकों में मुख्य रूप से आदिवासी समुदाय की आबादी है.

ये भी पढे़ं:केजरीवाल और भ्रष्टाचार एक-दूसरे के पर्याय बन गए हैं: भाजपा

Last Updated : Sep 12, 2022, 5:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details