मुंबई : भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के निवास 'राजगृह' पर कुछ अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ कर दी थी. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था, जिसके आधार पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
महाराष्ट्र : डॉ. भीमराव अंबेडकर के निवास पर तोड़फोड़, दो गिरफ्तार
मुंबई में कुछ अज्ञात लोगों ने भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के निवास पर तोड़फोड़ की थी. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
अंबेडकर के निवास पर तोड़फोड़
बता दें कि मंगलवार को अज्ञात लोगों ने घर के बाहर लगे कुछ गमले तोड़ दिए, पौधे उखाड़ दिए और सीसीटीवी कैमरों को भी नुकसान पहुंचाया था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को जब्त कर लिया था. छानबीन के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अब तक पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें :-महाराष्ट्र : डॉ. अंबेडकर के निवास पर तोड़फोड़, सामने आया वीडियो