दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर डालें एक नजर

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10

By

Published : Oct 30, 2020, 9:00 PM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. ग्रीस और तुर्की में तेज भूकंप के झटके, चार की मौत, 120 घायल

तुर्की और ग्रीस में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर पैमाने पर भूंकप की तीव्रता 7.0 मापी गई है. जानकारी के मुताबिक भूकंप से कई इमारतें ढह गईं हैं. भूकंप से अबतक चार लोगों की मौत हो गई है और 120 लोग घायल हुए हैं.

2. चुनाव आयोग ने कमलनाथ से स्टार प्रचार का तमगा छीना, कांग्रेस जाएगी कोर्ट

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ अब कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक नहीं रहेंगे. चुनाव आयोग ने कमलनाथ से स्टार प्रचारक का दर्जा छीन लिया है. आयोग ने अपने आदेश में कहा है कि यदि कमलनाथ चुनाव प्रचार करते हैं तो संबंधित विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार प्रचार का खर्च खुद वहन करेंगे. कांग्रेस ने इस फैसले को कोर्ट में चुनौती देने का निर्णय लिया है.

3. तिरंगे के रंग में दिखा सरदार सरोवर बांध, पीएम ने किया डैम लाइटिंग का उद्घाटन

पीएम मोदी ने गुजरात के दौरे के दौरान केवडिया में सरदार सरोवर बांध के लिए बनाई गई डैम लाइटिंग का उद्घाटन किया. इसके पहले स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास बनाए गए आरोग्य वन, सरदार पटेल जूलॉजिकल पार्क 'जंगल सफारी' का उद्घाटन किया.

4. भारत खुलकर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों इन दिनों चर्चा का केंद्र बने हुए हैं. इस्लाम पर उनके बयान पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया हुई है. अंतरराष्ट्रीय जगत में मची इस हलचल से भारत भी अछूता नहीं है.

5. मालाबार नौसैनिक अभ्यास का पहला चरण 3 से 6 नवंबर तक

मालाबार नौसैनिक अभ्यास का पहला चरण 3 से 6 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा. दूसरा चरण 17 से 20 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा.

6. पीएम मोदी ने किया सरदार पटेल जूलॉजिकल पार्क 'जंगल सफारी' का उद्घाटन

पीएम मोदी अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे के दौरान केवडिया में जंगल सफारी का उद्घाटन किया. इसके पहले उन्होंने गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास बनाए गए आरोग्य वन सहित कई अन्य गंतव्यों का भी उद्घाटन किया.

7. सात हजार टन प्याज का आयात हो चुका, 25,000 टन दिवाली से पहले आ जाएगा: गोयल

प्याज के बढ़ते दामों पर अंकुश लगाने के लिए सरकार हर संभव कदम उठा रही है. 7000 टन प्याज आयात हो चुका है. 14 नवंबर से पहले 25000 टन और प्याज आने की संभावना है.

8. राजस्थान: कल से शुरू होगा विधानसभा का सत्र, जानें क्या होगा खास

15वीं राजस्थान विधानसभा का पांचवां सत्र शनिवार (31 अक्टूबर) से शुरू होने जा रहा है. इस सत्र के दौरान विधानसभा में हाल ही में संसद से पास हुए तीन कृषि कानूनों को निष्क्रिय करने के लिए बिल रखे जाएंगे. साथ ही राजस्थान सरकार दीवानी प्रक्रिया संहिता 1960 में परिवर्तन कर किसान की 5 एकड़ तक की कृषि भूमि को कुर्क नहीं करने का संशोधन लेकर आएगी.

9. सीमा विवाद : पीएम पर राहुल का हमला, कहा- चीन का नाम लेने से डरते हैं

चीन से तनाव के बीच राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी चीन का नाम लेने से भी डरते हैं.

10. भाजपा के गढ़ बांकीपुर में लव सिन्हा की दावेदारी से मुकाबला हुआ दिलचस्प

भाजपा का गढ़ मानी जाने वाली बांकीपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने 37 वर्षीय लव सिन्हा को उम्मीदवार बनाकर मतदाताओं को हैरानी में डाल दिया है. लव सिन्हा शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details