दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश-विदेश की अब तक की 10 बड़ी खबरें

देश-विदेश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
10 बड़ी खबरें

By

Published : Jul 23, 2020, 6:59 PM IST

हैदराबाद : देश-विदेश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. हैमर मिसाइल से लैस होगा राफेल, चीन के पास भी नहीं है यह क्षमता

29 जुलाई को राफेल लड़ाकू विमान भारत पहुंच जाएगा. पहली खेप में पांच विमानों की आपूर्ति की जा रही है. भारतीय रणनीतिक स्थिति के मद्देनजर इसमें कई परिवर्तन किए गए हैं. भारतीय वायुसेना इसे और अधिक शक्तिशाली बनाने के लिए हैमर मिसाइल से लैस करेगी. इसे हासिल करने पर भारत को चीन और पाकिस्तान, दोनों ही वायु सेनाओं के ऊपर एडवांटेज हासिल हो जाएगा.

2.सचिन पायलट को राहत, सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर नहीं लगाई रोक

पायलट नोटिस प्रकरण में राजस्थान हाईकोर्ट की ओर से बागी विधायकों के खिलाफ कार्यवाही नहीं करने के आदेश को राजस्थान विधानसभा के स्पीकर सीपी जोशी ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. बुधवार को स्पीकर जोशी की ओर से सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर की गई थी जिस पर आज सुनवाई होगी.

3. कोरोना : नियमों के उल्लंघन पर झारखंड सख्त, दो साल की जेल का प्रावधान

झारखंड की राजधानी रांची में स्टेट कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए. झारखंड में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के बीच राज्य सरकार ने नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ दो साल की सजा और एक लाख रुपये फाइन का प्रावधान रखा है. कैबिनेट की बैठक में झारखंड का नया राज चिह्न भी एप्रूव हुआ है. इसे 15 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा.

4.भारतीय सेना में महिलाओं को स्थायी कमीशन, औपचारिक स्वीकृति पत्र जारी

भारतीय सेना के प्रवक्ता ने बताया है कि भारतीय सेना में महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन देने के लिए सरकार ने औपचारिक स्वीकृति पत्र जारी कर दिया है. पत्र जारी होने के बाद महिला अधिकारियों को संगठन में बड़ी भूमिका निभाने का अधिकार मिल गया है.

5. चीन ने लॉन्च किया तियानवेन-1, मंगल अभियान के तहत पहला यान प्रक्षेपण

चीन ने मंगल ग्रह के बारे में जानकारी जुटाने के उद्देश्य से हैनान द्वीप के वेनचांग अंतरिक्ष यान प्रक्षेपण केंद्र से गुरुवार को अपना पहला यान प्रक्षेपित किया. चीन के सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी. लॉन्ग मार्च -5 वाहक रॉकेट से हैनान द्वीप से लॉन्च तियानवेन -1 को लेकर कहा जा रहा है कि सात महीनों का यात्रा के बाद यान मंगल पर पहुंचेगा.

6.भारत-बांग्लादेश संबंधों का नया अध्याय, कोलकाता से पहली बार अगरतला पहुंचा कंटेनर कार्गो

भारत-बांग्लादेश आर्थिक साझेदारी में एक और ऐतिहासिक मील का पत्थर स्थापित हुआ है. चट्टोग्राम बंदरगाह के माध्यम से पहली बार कंटेनर कार्गो पहली बार कोलकाता से अगरतला पहुंचा है.

7. भारत में कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड : एक दिन में 45,720 मामले, 1,129 की मौत

भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 45,720 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ ही देशभर में संक्रमण के कुल मामले 12,38,635 तक जा पहुंचे हैं. इस महामारी से देश में अब तक 29,861 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें बीते 24 घंटे के अंदर हुईं 1,129 मौतें भी शामिल हैं.

8. तमिलनाडु : कॉलेजों में अंतिम वर्ष को छोड़ अन्य सभी परीक्षाएं रद्द

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने कॉलेज के सभी चालू सेमेस्टर की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं. हालांकि, अंतिम वर्ष की परीक्षाएं आयोजित होंगी. इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने दी.

9. सीएम की मानहानि हो, ऐसी बयानबाजी न करें : महिला अधिकारी से मणिपुर हाईकोर्ट

मणिपुर में एक महिला अधिकारी ने मुख्यमंत्री पर ड्रग डीलर को छोड़ने का दबाव डालने का आरोप लगाया था. जिसपर कोर्ट ने उसे सीएम एन बीरेन सिंह के खिलाफ किसी भी तरह का मानहानिकारक बयान नहीं देने का निर्देश दिया है.

10. मध्यप्रदेश : इंसान के जान की कीमत पांच रुपये ? इलाज के अभाव में मौत

मध्यप्रदेश में एक महिला के पास पित के इलाज के लिए गुना जिला अस्पताल में पर्ची कटाने के पैसे नहीं थे, जिसके बाद रात भर उसका मरीज अस्पताल के बाहर रहा जिसके बाद उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details