दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान : बकरी चोरी के शक में किशोर की बेरहमी से पिटाई - teenager brutally beaten in jhalawar on suspicion of cattle thief

झालावाड़ के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक किशोर को बकरी चोरी के शक में तीन युवकों ने रातभर बंदी बनाकर पीटा. साथ ही कैंची से उसके कपड़े और बाल काट दिए. इतने से जी नहीं भरा तो आरोपियों ने किशोर के मुंह पर कालिख पोत दी.

बकरी चोरी के शक में किशोर की बेरहमी से पिटाई
बकरी चोरी के शक में किशोर की बेरहमी से पिटाई

By

Published : Jun 13, 2020, 7:05 PM IST

झालावाड़ : राजस्थान के झालावाड़ जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक किशोर को बकरी चोरी के शक में कुछ युवकों ने रातभर बंदी बनाकर उसकी पिटाई की. इसके अलावा कपड़े फाड़ दिए और सिर के बाल काट कर मुंह पर कालिख पोत दी. बेरहमी से पिटाई के चलते किशोर को झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. वहीं, आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कोतवाली थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

किशोर ने बताया कि शुक्रवार को देर रात्रि उसके पास रामसिंह का फोन आया. ऐसे में वो उसके घर पर गया तो उसने और उसके दो दोस्तों ने मिलकर बिना कुछ कहे उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. साथ ही छत पर ले जाकर उसके हाथ-पैर बांध दिए.

बकरी चोरी के शक में किशोर की बेरहमी से पिटाई

आरोपियों ने उसके सिर में तवे से वार किया, जिसके चलते किशोर के सिर में गंभीर चोट आई है. इसके अलावा आरोपियों ने कैंची से उसके सिर के बाल काट और कपड़े फाड़ दिए. उसके बाद किशोर के मुंह पर कालिख पोत दी. ऐसे में किशोर की मां रामसिंह के घर पहुंची और बेटे को लेकर आई. जिसके बाद उसे एसआरजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

पढ़ें-तामिलनाडु : युगल ने की आठ वर्षीय मासूम की हत्या

मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी युवकों ने बकरी चोरी के शक में किशोर से मारपीट की है. इतना ही नहीं, आरोपियों ने किशोर से एक लाख रुपये की मांग भी की है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेने की बात कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details