दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ट्रंप की चेतावनी पर सवाल उठाने वाली कांग्रेस ने 'शुक्रिया मोदी' पर साधी चुप्पी : भाजपा

अमेरिका के बाद अब ब्राजील के राष्ट्रपति जेर बोलसोनारो ने भी भारत को हाइड्रॉक्सिल क्लोरोक्विन (Hydroxyl chloroquine) दवा के निर्यात के लिए धन्यवाद कहा है. कोरोना वायरस से पूरी दुनिया जूझ रही है, लेकिन इस मुश्किल की घड़ी में भारत दुनिया के लिए एक सहायक देश बनकर उभर रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

shahnawaz hussain on trump and modi
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन

By

Published : Apr 9, 2020, 5:50 PM IST

Updated : Apr 9, 2020, 7:49 PM IST

नई दिल्ली : आज कोरोना वायरस से पूरी दुनिया जूझ रही है लेकिन इस मुश्किल की घड़ी में भारत दुनिया के लिए एक सहायक देश बनकर उभर रहा है. अमेरिका के बाद अब ब्राजील के राष्ट्रपति जेर बोलसोनारो ने भी भारत को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन (Hydroxylchloroquine) दवा के निर्यात के लिए धन्यवाद कहा है. इस पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी दुनिया की चिंता करते हैं. उन्होंने 'वसुधैव कुटुंबकम' का संदेश दिया है.

उन्होंने कहा कि ऐसे में विपक्षी दलों को सरकार के साथ खड़ा होना चाहिए और इस मामले पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पहले तो कांग्रेस ने अमेरिका की चेतावनी पर सवाल खड़े किए, लेकिन ट्रंप के धन्यवाद के बाद अब पार्टी ने चुप्पी साध ली है.

बता दें, भारत के हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन (Hydroxylchloroquine) दवा के निर्यात पर से प्रतिबंध हटाने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी थैंक्यू इंडिया कहा था. साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि अमेरिका भारत द्वारा की गई इस मदद को हमेशा याद रखेगा. इसके जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी धन्यावाद कहा था.

गौरतलब है कि अमेरिका ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए भारत को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा का निर्यात करने की चेतावनी दी थी. इसके बाद से भारतीय राजनीति में काफी उथल-पुथल मच गई और सरकार पर विपक्ष हावी हो गया.

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के धन्यवाद का जवाब देते हुए अपने ट्विटर पर लिखा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मैं आपकी बात से पूरी तरह से सहमत हूं. यही समय है, जब दोस्त करीब आते हैं. उन्होंने कहा कि भारत-अमेरिका की साझेदारी पहले से ज्यादा मजबूत है. भारत कोरोना के खिलाफ मानवता की लड़ाई में मदद करने के लिए हर संभव प्रयास करेगा. हम इस पर एक साथ जीतेंगे.

Last Updated : Apr 9, 2020, 7:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details