दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

निर्भया जैसा कांड दोबारा न होने देने का संकल्प लें : केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि सात साल बाद आज निर्भया के दोषियों को फांसी हुई. आज संकल्प लेने का दिन है कि अब दूसरा निर्भया मामला नहीं होने देंगे.

अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

By

Published : Mar 20, 2020, 10:05 AM IST

Updated : Mar 20, 2020, 10:53 AM IST

नई दिल्ली : निर्भया मामले के चारों दोषियों को फांसी दिए जाने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि आज का दिन यह संकल्प लेने का दिन है कि हम अब और कोई निर्भया कांड नहीं होने देंगे.

केजरीवाल ने ट्वीट कर पुलिस, अदालत, राज्यों और केन्द्र सरकार के एक साथ आने और सिस्टम की खामियों को दूर करने का संकल्प लेने की बात कही.

सीएम अरविंद केजरीवाल का बयान
उन्होंने ट्वीट किया, 'सात साल बाद आज निर्भया के दोषियों को फांसी हुई. आज संकल्प लेने का दिन है कि अब दूसरा निर्भया मामला नहीं होने देंगे. पुलिस, अदालत, राज्य सरकार, केन्द्र सरकार सबको संकल्प लेना है कि हम सब मिलकर सिस्टम की खामियों को दूर करेंगे और भविष्य में किसी बेटी के साथ ऐसा नहीं होने देंगे.'

पढ़ें- निर्भया : दोषियों को फांसी के बाद तिहाड़ के बाहर लोगों ने लगाए 'भारत माता की जय' के नारे

गौरतलब है कि पूरे देश की आत्मा को झकझोर देने वाले इस मामले के चारों दोषियों मुकेश सिंह (32), पवन गुप्ता (25), विनय शर्मा (26) और अक्षय कुमार सिंह (31) को सुबह साढ़े पांच बजे तिहाड़ जेल में फांसी दे दी गई.

Last Updated : Mar 20, 2020, 10:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details