दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

संसद भवन के पास से संदिग्ध कश्मीरी युवक को हिरासत में लिया गया - संदिग्ध कश्मीरी युवक

दिल्ली में विजय चौक के पास से एक संदिग्ध कश्मीरी युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस का कहना है कि अभी तक इस युवक से कुछ भी संदिग्ध सामान नहीं मिला है. इसके आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस पर अलग-अलग नाम हैं. उससे फिलहाल स्पेशल सेल भी पूछताछ कर रही है.

संदिग्ध कश्मीरी युवक
संदिग्ध कश्मीरी युवक

By

Published : Aug 26, 2020, 1:21 PM IST

नई दिल्ली :संसद भवन के समीप विजय चौक के पास से एक संदिग्ध कश्मीरी युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है. दरअसल यहां पर मौजूद सीआरपीएफ के जवानों को उस पर शक हुआ. उन्होंने जब उससे पूछताछ की तो वह स्पष्ट जवाब नहीं दे रहा था. इसके कारण उसे संसद मार्ग पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पुलिस इस पूरे मामले को लेकर पूछताछ कर रही है.

जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह सीआरपीएफ के जवान संसद मार्ग के पास गश्त कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने एक शख्स को विजय चौक स्थित पार्क में बैठे हुए देखा. उससे जब पूछताछ की गई तो पता चला कि वह कश्मीर का रहने वाला है.

उसके पास से 2 दस्तावेज मिले, जिसमें उसके अलग-अलग नाम दर्ज हैं. उसने पूछताछ के दौरान जो जानकारी दी, उससे उस पर शक हुआ. इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस को जानकारी दी गई. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और उससे संसद मार्ग थाने में पूछताछ की जा रही है.

पुलिस का कहना है कि अभी तक इस युवक से कुछ भी संदिग्ध सामान नहीं मिला है. इसके आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस पर अलग-अलग नाम हैं. उससे फिलहाल स्पेशल सेल भी पूछताछ कर रही है. अगर उसके पास कोई संदिग्ध जानकारी नहीं मिलती है, तो उसे छोड़ दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details