नई दिल्ली : विदेश मंत्रालय ने करतारपुर गलियारे के उद्घाटन अवसर पर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को पाकिस्तान जाने की सशर्त अनुमति प्रदान कर दी है. सिद्धू ने अनुमति के लिए विदेश मंत्रालय को तीसरी बार पत्र लिखा था.
विदेश मंत्रालय ने सिद्धू की पाकिस्तान यात्रा पर कुछ शर्तें भी जोड़ दी हैं। मसलन, वह करतारपुर गलियारे से ही होकर पाकिस्तान जा सकेंगे और इसके लिए वाघा सीमा का प्रयोग नहीं करेंगे. इसके अलावा उन्हें सिर्फ नौ नवम्बर के लिए ही इस दौरे की अनुमति दी गई है.
इसके पूर्व सिद्धू ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर को लिखे पत्र में करतारपुर साहिब गलियारा के उद्घाटन के अवसर पर पाकिस्तान जाने की अनुमति मांगी थी. सिद्धू का विदेश मंत्रालय को लिखा यह तीसरा पत्र था.
क्रिकेटर से राजनेता बने सिद्धू ने पत्र में लिखा था कि अगर सरकार को उनके पाकिस्तान जाने से कोई आपत्ति है तो वह कानून का पालन करेंगे और पाकिस्तान नहीं जाएंगे. सिद्धू ने पत्र में यह भी लिखा कि कई बार पत्र लिखे जाने का बाद भी विदेश मंत्रालय की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है.
विदेश मंत्री एस. जयशंकर को प्रेषित पत्र में सिद्धू ने यह भी लिखा था कि अगर मंत्रालय उनके तीसरे पत्र का भी जवाब नहीं देता तो वह एक सिख श्रद्धालु की भांति वीजा पर पाकिस्तान के लिए प्रस्थान कर जाएंगे.