दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मेंगलुरु में मजदूरों की कमी, बिल्डर्स ने फ्लाइट से बुलाए श्रमिक - मैंगलोर में लॉकडाउन के चलते श्रमिकों की कमी

मेंगलुरु में लॉकडाउन की घोषणा के बाद बिल्डर्स को भवन निर्माण के लिए श्रमिक नहीं मिल रहे ऐसे में बिल्डरों ने फ्लाइट में किराये का खर्चा उठाकर पश्चिम बंगाल से श्रमिकों को मंगवाया.

मैंगलोर में मजदूरों की कमी
मैंगलोर में मजदूरों की कमी

By

Published : Jul 7, 2020, 5:39 AM IST

मेंगलुरु : कोरोना महामारी की वजह से मेंगलुरु में भवन निर्माण के लिए श्रमिक नहीं मिल रहे. श्रमिकों की कमी के कारण मेंगलुरु बिल्डर्स ने पश्चिम बंगाल से फ्लाइट के जरिए पांच कुशल मजदूरों को बुलवाया.

उत्तर कर्नाटक के रहने वाले भवन निर्माण कर्मी लॉकडाउन की घोषणा के बाद वहीं रुक गये और अपनी खेती करने लगे. ऐसे में बिल्डर को अपना निर्माण कार्य पूरा कराने के लिए पश्चिम बंगाल से मजदूर मंगाने पड़े.

इंटर-स्टेट ट्रेन सेवा अभी शुरू नहीं हुई है. बस से लाने के लिए चार राज्यों की परमिट जरूरत पड़ती इसलिए कामगारों को फ्लाइट के जरिये लाया गया है. फ्लाइट में एक व्यक्ति का किराया 7,500 रुपये है.

ईटीवी भारत से बात करते हुए बिल्डर नवीन कार्डोजा ने कहा, जैसा कि इमारत के श्रमिक अपने गृहनगर चले गए हैं तो ऐसे में हमें श्रमिकों की कमी का सामना करना पड़ रहा है. भवन निर्माण कार्य रुक गए हैं. इसलिए हमने पश्चिम बंगाल के मालदा जिले से पांच मजदूरों की भर्ती की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details