नई दिल्ली: सपना चौधरी अपने धमाकेदार डांस के लिए जानी जाती हैं. इस बार सपना अकेले नहीं, बल्कि भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने उनकी दमदार पर्फार्मेंस में तड़का लगा दिया है. सपना और खेसारी लाल यादव एक साथ जोरदार तरीके से स्टेज पर 'आग' लगाते एक वीडियो में देखे गए हैं.
पहली बार ऐसा हुआ कि खेसारी और सपना एक साथ डांस करते नजर आए. लोगों की भीड़ जुटी रही. भारी संख्या लोग उनका मनोरंजक डांस देखने पहुंचे. चारों ओर खड़े लोग उनके डांस को अपने कैमरे में कैद करने के लिए बेताब दिखे.
सपना और खेसारी का दमदार डांस. बता दें, जितना हरियाणवी गानों पर डांस के लिए सपना का नाम चर्चित है, उतना ही भोजपुरी जगत में डांसिंग के लिए खेसारी लाल का नाम टॉप पर लिया जाता है. बात करें, दोनों के एक साथ डांस की तो समझ जाइए समा बंधना तो तय ही है.
पढ़ें और देखें: कांग्रेस की सदस्यता से सपना का इनकार, राहुल को मिली 'शादी' की सलाह !
सपना चौधरी न सिर्फ हरयाणवी बल्कि अब तो पंजाबी और हिंदी डांस इंडस्ट्री में भी जगह बना चुकी हैं. भोजपुरी की बात करें तो इससे सपना का पुराना नाता है. सपना ने भोजपुरी फिल्म जगत में भी जौहर दिखाया है. सपना इन दिनों देश के कोने-कोने में लोगों का दिल जीत रही हैं. बिग बॉस में एंट्री के बाद देश में उनकों लोगों ने और भी चाहना शुरू कर दिया है.
सपना ने खेसारी लाल यादव के साथ डांस का यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. लोगों को उनका यह वीडियो बेहद पसंद आ रहा है. अभी तक इस वीडियो को 22,989 लोग देख चुके हैं. दो दिनों पहले ये वीडियो सपना ने शेयर किया था.
बता दें, सपना बॉलिवुड मे भी अब डेब्यू कर चुकी हैं. उन्होंने फिल्म दोस्ती के साइड इफेक्ट्स 2 से हिन्दी सिनेमा की दुनिया में एंट्री मारी थी.