मुंबई : मध्य प्रदेश में राजनीतिक उठापटक जारी है. ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद कमलनाथ सरकार संकट में है. इसी बीच महाराष्ट्र की शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के गठबंधन वाली सरकार को लेकर भी कांग्रेस नेता बड़ा बयान दिया है. पार्टी से नाराज चल रहे संजय निरुपम ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार स्थिर नहीं है. कांग्रेस को सरकार से बाहर आ जाना चाहिए.
महाराष्ट्र सरकार पर बात करते हुए कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा कि महाराष्ट्र की सरकार स्थिर सरकार नहीं है, तीन दलों की सरकार है.