नई दिल्ली : अभिनेत्री कंगना रनौत और शिवसेना नेता संजय राउत के बयानों को लेकर खड़ा हुआ विवाद अब तूल पकड़ता जा रहा है. इस विवाद में शिवसेना की सहयोगी कांग्रेस भी कूद गई है. कांग्रेस पार्टी के नेता संजय निरुपम ने कहा है कि कंगना रनौत ने मुंबई को लेकर जो टिप्पणी की है, वह हम सबको अमान्य है.
उन्होंने ट्वीट करके कहा कि कंगना रनौत ने मुंबई के ऊपर जो टिप्पणी की वह सर्वथा अमान्य है. हम सब इसकी निन्दा करते हैं. लेकिन, शिवसेना ने अभिनेत्री कंगना रनौत को अपशब्द कहा है, यह बहुत बड़ी नीचता है. जिस तरह शिवसेना छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम लेकर कुछ भी करने निकल जाती है, वह अस्वीकार्य है.
इससे पहले गुरुवार को अभिनेत्री ने ट्वीट कर यह दावा किया था कि संजय राउत, शिवसेना नेता ने मुझे एक खुली धमकी दी है और मुझे मुंबई वापस नहीं आने के लिए कहा है. मुंबई की सड़कों पर अजादी के बाद और अब खुली धमकी, मुंबई क्यों महसूस कर रही है. पाकिस्तान ने कश्मीर पर कब्जा कर लिया?'
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि 'एक प्रमुख स्टार के मर्डर के बाद मैंने ड्रग और मूवी माफिया रैकेट के बारे में बात की, मुझे मुंबई पुलिस पर भरोसा नहीं है क्योंकि उन्होंने एसएसआर की शिकायतों को नजरअंदाज कर दिया. उन्होंने कहा कि हर कोई उन्हें मार डालेगा, फिर भी उन्हें मार दिया गया. अगर मैं असुरक्षित महसूस करती हूं, तो इसका मतलब है, मुझे इंडस्ट्री और मुंबई से नफरत है?