प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के बरेली से बीजेपी विधायक की बेटी साक्षी का प्रेम विवाह का मामला तूल पकड़े हुए है. हाई कोर्ट ने साक्षी और अजितेश के विवाह को मंजूरी दे दी है, जिसका साफ मतलब है कि इनका विवाह मान्य है. साथ ही अजितेश ने आरोप लगाया है कि उनके साथ हई कोर्ट परिसर में मारपीट की गई.
साक्षी और पति अजितेश कुमार ने सुरक्षा के लिए हाई कोर्ट से गुहार लगाई, जिसकी मनजूरी मिल गई है. अब उन्हे पुलिस सुरक्षा प्रदान करेगी. सुनवाई के दौरान अजितेश के वकील ने दावा किया कि कोर्ट परिसर में अजीतेश के साथ मारपीट की गई, लेकिन पुलिस इससे साफ इंकार कर रही है.
बीते दिन साक्षी के पति अजितेश पर भी आरोप लगते रहे. इसी बीच उत्तर प्रदेश पुलिस से टीम उन्हे सुरक्षा देने के लिए पहुंच गई थी. लोगों ने अजितेश के चरित्र को लेकर कई सवाल खड़े किए. लोगों का आरोप है कि अजितेश अइयाश किसम का व्यक्ति है. साथ ही कई महिलाओं से अजितेश के नाजायज संबंध हैं. अजितेश के फेसबुक अकाउंट से कई फोटो भी सामने आई, जिसके बाद फेसबुक अकाउंट बंद कर दिया गया.
वहीं साक्षी के पिता और भाई के ऊपर लग रहे सभी आरोपों को वे दोनों बेबुनियाद बता रहे हैं. उनका कहना है कि उनकी बेटी को बर्गलाया गया है. वह किसी दबाव में इस तरह के बयान दे रही है. साक्षी की मां की तबियत नाजुक बनी हुई है.
साथ ही इस मामले में ये भी कहा गया कि अजितेश और साक्षी जिस मंदिर में विवाह के कागजात दिखा रहे हैं, वे फर्जी हैं. साथ ही ये भी सामने आया कि विधायक की बेटी साक्षी ने जिस अजितेश नामक व्यक्ति से शादी की उसकी पहले से ही शादी हुई थी, जिसका बाद में खुलासा हुआ की लड़के की शादी नहीं पूर्व में सगाई हुई थी.
आपको बता दें, अनुसूचित जाति के युवक से शादी करने के बाद बरेली के बिजेपी विधायक की बेटी साक्षी चर्चा में आई. चर्चा में आने का कारण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे साक्षी के दो वीडियो थे, जिसमें वे अपने परिवार से अपनी और अपने पति की जान को खतरा बता रहीं थी. साथ ही अपील कर रहीं थी कि उन्हे परेशान न किया जाए. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि यदि उन्हे कुछ होता है तो उसके, जिम्मेदार उसके पिता और भाई होंगे. साथ ही वीडियो में लगातार उन्होंने राजीव राणा का जिकर किया है.