कोलकाता: त्रिणमूल कांग्रेस के विधायक शुभेन्दु अधिकारी ने कांग्रेस विधायक से हुई बहस के दौरान कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस मुर्शिदाबाद से साफ हो जाएगी. मामले को बिगड़ता देख मुख्यमंत्री को खुद बीच में आना पड़ा और उन्होंने मामला शांत कराने की कोशिश की. हालांकि मुख्यमंत्री के दखल के बाद मामला शांत हो गया. सत्तादल और विपक्षी विधायक इस अभूतपूर्व घटना से चिंतित हैं.
आपको बता दें, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुभेन्दु को मुर्शिदाबाद की कमान सौंपी है. उन्होंने दावा किया है कि वो अधीर रंजन को हरा कर रहेंगे, लेकिन मुर्शिदाबाद में अधीर रंजन चौधरी की लोकप्रियता बहुत ज्यादा है.
इस मामले की शुरुआत तब हुई जब कांग्रेस विधायक कमलेश चट्टोपाध्याय ने सबसे पहले शुभेन्दु पर हमला किया. उन्होंने राज्य परिवहन विभाग में हुए भ्रष्टाचार के विषय पर विरोध शुरू कर दिया. वहीं मुर्शिदाबाद की विधायक प्रतिमा रजाक ने कहा कि उत्तर बंगाल राष्ट्रीय परिवहन निगम (एनबीएसटीसी) की भर्ती में बहुत भ्रष्टाचार हुआ है.