दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उमा भारती ने किया शरद पवार पर पलटवार, बताया 'राम द्रोही'

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने एनसीपी चीफ शरद पवार के राम मंदिर पर दिए गए बयान पर पलटवार किया है. उमा भारती ने कहा कि 'पवार का ये बयान राम द्रोही है. शरद पवार ने ये बयान पीएम मोदी के खिलाफ नहीं, भगवान राम के खिलाफ दिया है'.

reaction-of-bjp-leader-uma-bharti-
उमा भारती और शरद पवार

By

Published : Jul 20, 2020, 2:09 PM IST

भोपाल : मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती सावन के तीसरे सोमवार पर आज सीहोर के गणेश मंदिर दर्शन पूजन के लिए पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार के राम मंदिर दिए गए बयान पर पलटवार किया है. उमा भारती ने कहा कि, 'पवार का ये बयान राम द्रोही है. उन्होंने ये बयान पीएम मोदी के खिलाफ नहीं, भगवान राम के खिलाफ दिया है'.

उमा भारती का कहना है कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ घंटे के लिए वहां चले जाएंगे, तो कौन सी अर्थव्यवस्था पर असर पड़ जाएगी. पीएम वो व्यक्ति हैं, जो 4 घंटे से ज्यादा नहीं सोते 24 घंटे कार्य करते हैं. आज तक उन्होनें कोई छुट्टी नहीं ली. उनका कहना है कि मैं जहां तक पीएम मोदी को जानती हूं, वो हवाई जहाज में भी काम करते हुए जाएंगे. मुझे उनका स्वभाव मालूम है.

उमा भारती का पलटवार.

नेपाल के पीएम के बयान पर प्रतिक्रिया

वहीं नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के भगवान राम नेपाली बताने वाले वाले बयान पर उमा भारती ने कहा कि, मैं उनसे कहना चाहती हूं की, अगर उनकों लगता है कि, भगवान राम नेपाली हैं, तो नेपाल में भी एक भव्य राम मंदिर बनवा दें.

शरद पवार का बयान

बता दें कि, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा है कि, केंद्र सरकार को लॉकडाउन से प्रभावित हुई अर्थव्यवस्था को सुधारने पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में होने वाले राम मंदिर निर्माण के लिए प्रस्तावित भूमि पूजन को लेकर सरकार पर कटाक्ष किया. पवार ने कहा कि, कुछ लोगों को लगता है कि, राम मंदिर बनाने से कोरोना खत्म होगा. उन्होंने कहा कि इस समय कोरोना को खत्म करने के लिए काम होना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details