दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल विधान सभा में CAA वापस लेने का प्रस्ताव, कानून मंत्री ने कहा- राज्यों के पास अधिकार नहीं - नागरिकता कानून पर केरल सरकार

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन को नसीहत दी है. उन्होंने कहा है कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का विरोध करने पर CM विजयन बेहतर कानूनी सलाह लें. कानून मंत्री ने कहा कि नागरिकता के लिए कानून बनाने का अधिकार केंद्र सरकार के पास है. जानें पूरा विवरण...

etvbharat
सीएम विजयन और रविशंकर प्रसाद

By

Published : Dec 31, 2019, 4:41 PM IST

Updated : Dec 31, 2019, 6:57 PM IST

तिरुवनंतपुरम : केरल विधानसभा में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को वापस लेने की मांग वाला एक प्रस्ताव पारित हो गया. यह प्रस्ताव मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने पेश किया था.

गौरतलब है कि केरल सरकार के प्रस्ताव पर केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, नागरिकता और नैचुरलाइजेशन संघ सूची में 17 वें स्थान पर हैं. इसलिए, यह केवल संसद है जो नागरिकता से जुड़े किसी भी कानून को पारित करने की शक्ति रखती है. इसमें केरल सहित कोई भी विधानसभा शामिल नहीं है.

CAA पर रवि शंकर प्रसाद का बयान

कानून मंत्री ने केरल विधानसभा में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ पेश प्रस्ताव को लेकर विरक्ष पर कड़ा वार किया. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि कानून पारित करने का अधिकार विधानसभा को नहीं बल्कि संसद को है.

रविशंकर प्रसाद ने कहा, संविधान में एक जनादेश है, संसद - सूची 1 में है, जबकि राज्य विधानसभाएं - सूची 2 में है. उन्होंने कहा, 'मैं फिर से केरल के मुख्यमंत्री से आग्रह करना चाहूंगा कि कृपया बेहतर कानूनी सलाह लें.'

पढ़ें : CAA Protest: जामिया इमाम अहमद रजा मदरसा के छात्रों ने किया प्रदर्शन

प्रसाद ने सीएए कानून का समर्थन करते हुए कहा कि इससे पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यकों को सहायता मिलेगी. उन्होंने आगे कहा कि 2003 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी इसका समर्थन किया था. इस कानून का भारत के किसी भी नागरिक पर कोई असर नहीं पडे़गा.

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि, 'निहित स्वार्थ में बहुत सारे लोग इसका दुष्प्रचार कर रहे हैं. सीएए पूरी तरह से संवैधानिक और कानूनी है.

गौरतलब है कि राज्य में सत्तारुढ़ माकपा नीत एलडीएफ और विपक्षी कांग्रेस नीत यूडीएफ ने सीएए के खिलाफ पेश प्रस्ताव का समर्थन किया.

हालांकि, भाजपा के एकमात्र विधायक एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री ओ राजगोपाल ने इसका विरोध किया.

आपको बता दें कि मंगलवार को केरल विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र बुलाया गया था.

Last Updated : Dec 31, 2019, 6:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details