मुंबई : बीएमसी द्वारा अभिनेत्री कंगना रनौत के दफ्तर पर कार्रवाई करने के मामले में केंद्रीय मंत्री व रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के अध्यक्ष रामदास अठावले ने आज महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की.
कंगना मामले में राज्यपाल से मिले अठावले, मुआवजा देने की मांग
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने मुंबई में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात कर अभिनेत्री कंगना रनौत को मुआवजा दिए जाने की मांग की है. उन्होंने कंगना के दफ्तर पर बीएमसी की कार्रवाई को गलत बताया.
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले
मुलाकात के बाद अठावले ने कहा कि उन्होंने राज्यपाल से मिलकर मांग की है कि कंगना रनौत को हुए नुकसान का मुआवजा मिलना चाहिए.
उन्होंने कहा कि जिस तरह से बीएमसी ने उनकी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है, वह गलत है. उन्हें न्याय मिलना चाहिए.