दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रजनीकांत ने कहा - 2021 के तमिलनाडु विधानसभा चुनावों में होगा चमत्कार - people will ensure miracle

तमिलनाडु में 2021 में विधानसभा चुनाव होने हैं. बीते दिनों अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन के अभिनेता रजनीकांत के साथ मिलकर काम करने की घोषणा के बाद रजनीकांत ने चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. जानें क्या कुछ कहा उन्होंने....

रजनीकांत

By

Published : Nov 21, 2019, 4:52 PM IST

चेन्नई : तमिलनाडु में 2021 में विधानसभा चुनाव होने हैं. राज्य में होने वाले चुनाव को लेकर फिल्म अभिनेता रजनीकांत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के लोग 2021 के विधानसभा चुनावों में चमत्कार सुनिश्चित करेंगे. बता दें, विधानसभा चुनाव में कमल हासन और रजनीकांत के चुनावी अखाड़े में उतरने की संभावना है.

इससे पहले अभिनेता से राजनेता बने और एमएनएम (मक्कल निधि माईम) के संस्थापक कमल हासन ने कहा था कि वह और अभिनेता रजनीकांत तमिलनाडु के कल्याण के लिए मिलकर काम करेंगे. कमल हासन ने 20 नवंबर को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा था कि तमिलनाडु का कल्याण रजनीकांत के साथ 44 साल की दोस्ती से ज्यादा महत्वपूर्ण है.

कमल हासन ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो तमिलनाडु के कल्याण के लिए हम मिलकर काम करेंगे. इससे पहले कमल हासन और रजनीकांत दोनों ने कहा था कि अगर जरूरत पड़ी तो वे साथ आ सकते हैं.

बता दें, कमल हासन पहले ही एमएनएम पार्टी गठित कर चुके हैं वहीं, रजनीकांत ने एक पार्टी बनाने और सभी 234 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के इरादे की घोषणा की है.

राजनीति में एक साथ आ सकते हैं रजनीकांत और कमल हासन, मिले संकेत

हासन ने कहा था कि वह और रजनीकांत लंबे समय से दोस्त हैं और अगर जरूरत पड़ी तो वे तमिलनाडु के कल्याण के लिए हाथ मिलाएंगे.

बाद में पत्रकारों से बातचीत में रजनीकांत ने कमल हासन के सुर में सुर मिलाते हुए कहा था कि अगर हालात यह मांग करते हैं कि हम दोनों को एक साथ आना है तो हम साथ आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details