पुणे. महाराष्ट्र के पुणे जिले के पिंपलवाड़ी में ग्रामिण पुलिस ने एक व्यक्ति को विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस को मौका-ए-वारदात से बम बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले डेटोनेटर, गन पाउडर, विस्फोटक पाउडर और 59 डेटोनेटर बरामद किया है.
आए दिन हो रहे वारदात को देखते हुए राज्य की पुलिस सतर्क है. पुणे में ग्रामिण पुलिस ने इसी सतर्कता को अंजाम देते हुए एक व्यक्ति को विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी राजाराम अभंग के पास से बम बनाने की सामग्री बरामद की गई है.