दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पुणे: भारी मात्रा में बम बनाने की सामग्री के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार - आरोपी

महाराष्ट्र के पुणे में ग्रामिण पुलिस ने राजाराम अभंग नामक व्यक्ति को विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मंगलवार की रात आरोपी के घर पर रेड डालकर भारी मात्रा में बम बनाने की सामग्री बरामद की है. पुलिस का कहना है कि चुनाव को देखते हुए इलाके में चौकसी बढ़ाई गई है.

विस्फोटक के साथ व्यक्ति गिरफ्तार

By

Published : Apr 3, 2019, 9:25 AM IST

Updated : Apr 3, 2019, 9:45 AM IST

पुणे. महाराष्ट्र के पुणे जिले के पिंपलवाड़ी में ग्रामिण पुलिस ने एक व्यक्ति को विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस को मौका-ए-वारदात से बम बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले डेटोनेटर, गन पाउडर, विस्फोटक पाउडर और 59 डेटोनेटर बरामद किया है.

पुलिस आरोपी के घर रेड डालते हुए

आए दिन हो रहे वारदात को देखते हुए राज्य की पुलिस सतर्क है. पुणे में ग्रामिण पुलिस ने इसी सतर्कता को अंजाम देते हुए एक व्यक्ति को विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी राजाराम अभंग के पास से बम बनाने की सामग्री बरामद की गई है.

पढ़ें:उमर व महबूबा ने आफस्पा में संशोधन के कांग्रेस के वादे का स्वागत किया

पुलिस ने यह कार्रवाई सूत्रों से मिले इनपुट के आधार पर की है. पुलिस ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस महकमा सतर्क है और ऐसी किसी भी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए वे सदैव तत्पर हैं.

Last Updated : Apr 3, 2019, 9:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details