दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रियंका गांधी पर सात घंटों से UP पुलिस का साया, देखें चुनार गेस्ट हाउस से EXCLUSIVE - हिरासत में प्रियंका गांधी

उत्तर प्रदेश के चुनार गेस्ट हाऊस में रोके जाने पर प्रियंका गांधी ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. सोनभद्र हत्याकांड का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार राज्य में अपराध रोकने में नाकाम रही है. जानें पूरा विवरण

प्रियंका गांधी

By

Published : Jul 19, 2019, 8:54 PM IST

मिर्जापुर: वाराणसी से सोनभद्र जाने के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को मिर्जापुर जिला प्रशासन ने रोक लिया. प्रियंका पिछले सात घंटे से चुनार गेस्ट हाउस में हैं. उत्तर प्रदेश सरकार की इस कार्रवाई पर ईटीवी भारत ने प्रियंका गांधी से खास बात की.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका ने कहा कि उन्हें नहीं पता है कि क्यों रोक कर रखा गया है. उन्होंने कहा कि पहले हमें बताया गया कि सोनभद्र में धारा 144 लागू है, वहां नहीं जा सकते.

प्रियंका ने कहा कि मिर्जापुर में धारा 144 लागू नहीं है, फिर भी रोक लिया गया है. उन्होंने बताया कि प्रशासन के लोगों ने कहा कि ऊपर से फोन आया है, इसलिए रोका जा रहा है.

ईटीवी भारत से बात करतीं प्रियंका गांधी

मिर्जापुर में रूकने के मकसद पर प्रियंका ने कहा कि वे यहां रूकी हैं, और कार्यकर्ताओं से मिल रही हैं. उन्होंने कहा कि इस बहाने संगठन का भी कुछ काम हो जा रहा है.

ये भी पढ़ें: प्रियंका को UP पुलिस ने रोका, समर्थन में सामने आए राहुल समेत शीर्ष कांग्रेसी

सोनभद्र के पीड़ितों से भेंट करने के सवाल पर प्रियंका ने कहा कि पीड़ितों के परिजनों से भेंट किए बिना हम जाने वाले नहीं हैं. आज रात में यहीं रुक रही हूं, सुबह फिर जाने के लिए प्रोग्राम बना रही हूं.

ये भी पढ़ें: सोनभद्र में पीड़ित परिवारों के पास जा रही थीं प्रियंका, UP पुलिस ने हिरासत में लिया

प्रियंका ने कहा कि फिलहाल रात में चुनार के ही गेस्ट हाउस में रुक रही हूं, इसी बहाने कार्यकर्ताओं से संगठन के बारे में भी बातचीत हो जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details