दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा की ध्रुवीकरण की राजनीति बिल्कुल भी सही नहीं : सुरेश बाफना

विधानसभा चुनाव से पहले देश की राजधानी दिल्ली में राजनीतिक दलों की रैलियां अधिक हो गई हैं. राजनीतिक विशेषज्ञ सुरेश बाफना ने कहा कि राजनीतिक दलों द्वारा घोषणा पत्र में 'मुफ्त सेवाएं' प्रदान करने के वादे और भाजपा द्वारा ध्रुवीकरण की राजनीति की जा रही है, जो कि बिल्कुल भी सही नहीं है. पढे़ं पूरा विवरण...

political-analist-on-suresh-baafna-on-delhi-assembly-election
राजनीतिक विशेषज्ञ सुरेश बाफना

By

Published : Feb 4, 2020, 12:04 AM IST

Updated : Feb 29, 2020, 2:18 AM IST

नई दिल्ली : आगामी 8 फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव से राष्ट्रीय राजधानी में राजनीतिक दलों की रैलियां अधिक हो गई हैं.इस मसले पर ईटीवी भारत में राजनीतिक विशेषज्ञ सुरेश बाफना से बात की. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों द्वारा घोषणा पत्र में 'मुफ्त सेवाएं' प्रदान करने के वादे और भाजपा द्वारा ध्रुवीकरण की राजनीति की जा रही है, जो बिल्कुल भी सही नहीं है.

सुरेश बाफना ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर शाहीन बाग एवं जामिया विश्वविद्यालय में हो रहे लगातार विरोध-प्रदर्शनों को राजनीतिक दल अपनी चुनावी रैलियों में मुद्दा बना रहे हैं.

बीजेपी नेताओं द्वारा यह प्रदर्शित किया जा रहा है कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ सिर्फ मुस्लिम धर्म के ही लोग प्रदर्शन कर रहे हैं, इसे धार्मिक मुद्दा बनाना बिल्कुल गलत है.

ईटीवी भारत से बातचीत करते राजनीतिक विशेषज्ञ सुरेश बाफना.

बाफना ने कहा कि प्रदर्शन करना अधिकार है, लेकिन रोड जाम करके दूसरों को परेशान करना भी गलत है. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों को एक साथ बैठकर इस पर विचार करना होगा ताकि यह प्रदर्शन खत्म हो सके क्योंकि इसका असर अब देशभर में दिखने लगा है.

सुरेश के मुताबिक रैलियों में जिन नेताओं द्वारा एक-दूसरे पर बयानबाजी की जाती है, वह एक अलग बात है. लेकिन साम्प्रदायिक टिप्पणियां करके वोट मांगने का आधार बिल्कुल गलत है.

उन्होंने कहा कि जनता समझदार है और ऐसी टिप्पणियों का जवाब वोट करके देती है.

पढ़ें :दिल्ली वि. चुनाव : पीएम की दस्तक, सबकी नजरें टिकीं

बाफना का यह भी मानना है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में सिर्फ आम आदमी पार्टी और भाजपा में ही टक्कर नजर आ रही है.

वहीं, देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस कहीं नजर नहीं आ रही है. यह उसके लिए चिंता का विषय है और उन्हें इस पर विचार-विमर्श करना चाहिए.

उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस यह भी चाहती है कि हर हाल में बीजेपी दिल्ली विधानसभा चुनाव हारे, ऐसे में यह हो सकता है कि वह कहीं ना कहीं चुनाव-प्रचार कम करके आम आदमी पार्टी का ही साथ दे रही है.

Last Updated : Feb 29, 2020, 2:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details