वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी आज काशी के लोगों को 1200 करोड़ रुपये की सौगात देंगे. इस दौरान वह करीब 997.10 करोड़ की 36 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. वहीं उपकेंद्र समेत 14 परियोजनाओं की नींव रखने के साथ ही महाकाल एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाएंगे.
नरेंद्रे मोदी पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन में 63 फीट ऊंची पंडित दीनदयाल उपाध्याय की उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी प्रतिमा का अनावरण करेंगे. यहां से ही पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र को करोड़ों रुपए की योजनाओं की सौगात भी देंगे. पीएम मोदी इनमें लगभग 1000 करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण और 200 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में नवनिर्मित 430 बेड वाले सुपर स्पेशल अस्पताल के निर्माण पर कुल 18,373 लाख रुपये खर्च हुए हैं. अस्पताल में रेडियोलॉजी, न्यूरो विज्ञान, न्यूरो शल्य चिकित्सा, गैस्ट्रो किडनी, मधुमेह, जलने से संबंधित इलाज, प्लास्टिक सर्जरी और हृदय रोग में सुपर स्पेशलिटी सेवाएं प्रदान की जाएंगी.
मदन मोहन मालवीय कैंसर के आवासी भवन का होगा लोकार्पण
बीएचयू वैदिक विज्ञान केंद्र और मदन मोहन मालवीय कैंसर अस्पताल के आवासीय भवन का भी लोकार्पण पीएम मोदी करेंगे. पीएम की सुरक्षा को लेकर वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में बैरिकेटिंग लगाई गई है. इसको लेकर एसपीजी ने शहर का कई बार निरीक्षण किया, पूरे जिले में अलर्ट भी जारी किया गया है.
पीएम मोदी इस दौरान जंगमबाड़ी मठ में रखे लगभग 1400 साल पुरानी ऐतिहासिक ताम्र और भोजपत्र के दस्तावेजों का अवलोकन भी करेंगे. दरअसल ये दस्तावेज बीते 1400 वर्षों में भारतवर्ष के हिंदू और मुस्लिम शासकों की ओर से अलग-अलग कालखंड में जंगमबाड़ी को दान में दिए गए हैं.
इन परियोजनाओं का पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी कुल 34 योजनाओं का लोकार्पण करेंगे, जिनकी कुल लागत 99 करोड़ 709 लाख रुपए है. जिन कार्यों का लोकार्पण होना है, वह इस प्रकार हैं-
- काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 430 बेड का सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल.
- काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 74 बेड का मनोरोग अस्पताल.
- महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर.
- बीएचयू के अंतर्गत आवासीय भवनों का निर्माण.
- काशी हिंदू विश्वविद्यालय में वैदिक विज्ञान केंद्र का निर्माण.
- डीडीयू-जीकेवाई (DDU-GKY) के अंतर्गत सिंचाई हेतु लक्षित नलकूप के 35 फीडरों का लोक निर्माण.
- शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय का उच्चीकरण.
- स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत मंदाकिनी कुंड का जीणोद्वार.
- डेवलपमेंट एंड कंस्ट्रक्शन ऑफ कान्हा उपवन गोशाला.
- डोमरी पाइप पेयजल योजना.
- श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में अन्न क्षेत्र का निर्माण.
- पुलिस लाइन वाराणसी में 200 व्यक्तियों की क्षमता का बहुमंजिला बैरक.
- चौकाघाट लहरतारा मार्ग पर चार लेन फ्लाईओवर.
- क्षेत्रीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला शिवपुर वाराणसी के सुंदरीकरण का कार्य 35/11 केवी विद्युत उपकेंद्र कंदवा.
- बुद्धा थीम पार्क, ऑडिटोरियम भवन की फर्निशिंग एवं साज-सज्जा.
- सारनाथ में मुनारी होते हुए रोना खुर्द तक चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण का कार्य.
- बाबतपुर चौबेपुर भगतुआ बलुआ ब्रिज मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण.
- राजातालाब पुलिस चौकी से कौशलपुरी होते हुए जखनी तक चौड़ीकरण का कार्य.
- लालपुर चट्टी से भीकमपुर होते हुए तक्खु की बौली तक मार्ग का निर्माण.
- जखनी त्रिमुहानी शहंशाहपुर बेलवा तक मार्ग का निर्माण.
- चित्तूपुर टिकरी आईटीआई मार्ग से डॉफी बाईपास से टिकरी होते हुए नुआंव बाईपास तक मार्ग का निर्माण.
- भाऊपुर कालिकाधाम मार्ग का निर्माण.
- मोहनसराय से लहरतारा होते हुए अकेलवा कोटवा मार्ग का निर्माण.
- पुराना राष्ट्रीय राजमार्ग NH-2 मोहनसराय कैंट मार्ग पर चौड़ीकरण एवं डिवाइडर नाली और रोड का फर्नीचर कार्य.
- रथयात्रा क्रॉसिंग से भूलनपुर मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य.
- चौकाघाट लकड़ी की टाल से संस्कृत विश्वविद्यालय होते हुए अमर उजाला तिराहा तक पटरी पर चौड़ीकरण इंटरलॉकिंग नाली यूटिलिटी ड्रेसिंग का कार्य.
- मवैया तिराहा से हवेलिया चौराहा तक पटरी पर चौड़ीकरण एवं अन्य कार्य.
- किला कटारिया मार्ग का सामान्य मरम्मत का कार्य.
- पूर्व राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-7 का सुंदरीकरण एवं नवीनीकरण का कार्य.
- रामबाग जीवनाथपुर मार्ग से चौड़ीकरण व सुंदरीकरण का कार्य.
- शिवपुर लिंक मार्ग पर चौणीकरण और सुधार का कार्य.