दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'सेवा ही संगठन' में कार्यकर्ताओं से बोले मोदी- कोरोना काल में आप बधाई के पात्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम 'सेवा ही संगठन' में लॉकडाउन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के राहत कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए कार्यों की उन्हें जानकारी दी. पढ़ें पूरी खबर...

By

Published : Jul 4, 2020, 4:50 PM IST

Updated : Jul 4, 2020, 10:37 PM IST

pm modi
मोदी

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 'सेवा ही संगठन' कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस के कारण राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की सहायता के लिए भाजपा द्वारा उठाए गए कल्याणकारी कदमों की सराहना की. पार्टी की सात राज्य इकाइयों ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से अपने कार्यों का प्रस्तुतिकरण प्रधानमंत्री के समक्ष दिया.

प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि कुछ लोगों को लगता था कि गरीबी की वजह से पूर्वी भारत में कोरोना वायरस अधिक फैलेगा, लेकिन लोगों ने इसे गलत साबित कर दिया.

लॉकडाउन के दौरान भाजपा की राजस्थान इकाई के कार्यों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि यह दिखाता है कि कोई पार्टी संकट के दौरान सकारात्मक भूमिका कैसे निभा सकती है, चाहे सत्ता में हो या विपक्ष में. बता दें कि राजस्थान में कांग्रेस सत्ता में है.

कार्यक्रम को संबोधित करते भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा

मोदी ने महाराष्ट्र और बिहार इकाइयों के कामकाज की तारीफ मराठी और भोजपुरी भाषाओं में कर कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्द्धन किया.

बैठक की अध्यक्षता करने से पहले मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि इस चुनौतीपूर्ण समय में देश भर में पार्टी कार्यकर्ता अथक काम कर रहे हैं और जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं.

पढ़ें : बौद्ध धर्म ने अहिंसा और शांति का दिया संदेश : प्रधानमंत्री मोदी

उन्होंने ट्वीट किया, 'भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए देश की सेवा सबसे पहले है.'

भाजपा की प्रदेश इकाइयों ने लॉकडाउन के दौरान जनसेवा कार्यों और संपर्क कार्यक्रम को लेकर प्रधानमंत्री के समक्ष एक रिपोर्ट कार्ड पेश किया.

बैठक की शुरुआत में भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने संकट के इस समय में अनुकरणीय नेतृत्व के लिए प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा की और कहा कि महामारी से निपटने में उनके फैसलों की दुनियाभर में सराहना हुई है.

नड्डा ने लॉकडाउन के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा किये गये संपूर्ण राहत कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया और कहा कि करीब चार लाख कार्यकर्ताओं ने बुजुर्गों और बीमारों की मदद की.

मोदी ने कहा कि कोरोना की लड़ाई में इस सेवा यज्ञ ने बहुत बड़ी ताकत दी है. एक राजनीतिक दल के रूप में आपने जो काम किया, उसके लिए आप बधाई के पात्र हैं. समाज के अन्य संगठनों ने भी अच्छा काम किया है, वे भी अभिनंदन के अधिकारी हैं.

कार्यक्रम में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पार्टी के प्रति आपका समर्थन और पार्टी के प्रति आपका लगाव यह सर्वविदित है. प्रधानसेवक के रूप में भारत सरकार की बड़ी जिम्मेदारी निभाते हुए पार्टी की हर छोटी बात को भी ध्यान रखना, सहयोग करना, समय-समय पर हम सभी का मार्गदर्शन करना यह हम सभी ने देखा है.

उन्होंने कहा कि 'वर्ष 2020 के प्रारंभ में जब कोरोना संक्रमण की आहट हुई, तब से लेकर आज तक पीएम श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जो नेतृत्व प्रदान किया है वो दुनिया को दृष्टि और दिशा देने वाला है.'

जेपी नड्डा ने कहा कि जब से लॉकडाउन लगा तभी से आपका मार्गदर्शन और संदेश सभी लोगों को मिला. आपने कहा था कि इस संकट के समय किसी भी गरीब, किसान, मजदूर को तकलीफ नहीं होनी चाहिए. उसकी परेशानियों को हल करना होगा और करोड़ों लोगों तक हमें पहुंचाना होगा.

पढ़ें: प्रधानमंत्री ने लॉन्च किया आत्मनिर्भर भारत एप इनोवेशन चैलेंज

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हम सभी लोगों के मन में कोरोना की भयावहता का डर था, लेकिन आपके मार्गदर्शन में हम लोगों ने डिजिटल टूल्स का इस्तेमाल करके वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से लाखों कार्यकर्ताओं को जोड़ने का काम किया है.

जेपी नड्डा ने कहा कि, 'आपने कहा था कि प्रवासी श्रमिक अपना स्थान छोड़कर ना जाएं इसकी हम लोगों ने चिंता की, उन सभी के लिए भोजन की व्यवस्था की. जो प्रवासी श्रमिक अपने स्थान से निकल पड़े उनके लिए हर तरीके की सुविधा देने का काम कार्यकर्ताओं ने किया.

इस कार्यक्रम में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रेल मंत्री पीयूष गोयल सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद हैं. पीएम मोदी भाजपा मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में लॉकडाउन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं की राहत कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं.

Last Updated : Jul 4, 2020, 10:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details