लद्दाख : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 जून को चीन के साथ हिंसक झड़प में मारे गए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके पहलेप्रधानमंत्री ने झड़प में घायल हुए सेना के जवानों से मुलाकात की. इस दौरान पीएम ने इन सैनिकों का मनोबल बढ़ाया.
पीएम मोदी आज सुबह सात बजे लेह पहुंचे. इस दौरान पीएम के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत भी मौजूद रहे.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे ऊंची और खतरनाक निमू पोस्ट पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इसके बाद प्रधानमंत्री ने सेना के जवानों को संबोधित किया.
बता दें कि गलवान घाटी में 15 जून को चीन और भारत के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद से ही भारत-चीन तनाव चरम पर है. इस हिंसा में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे. जबकि चीन के बड़ी संख्या में सैनिक हताहत हुए थे. हालांकि चीन ने कभी इन सैनिकों के मारे जाने की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की.
पढ़ें :प्रधानमंत्री का चीन पर निशाना, बोले- विस्तारवाद का दौर खत्म, मिट गईं ऐसी ताकतें
इसके अलावा केंद्र सरकार ने चीन के 59 एप पर प्रतिबंध लगा दिया. केंद्र ने अलग-अलग तरीके के 59 मोबाइल एप को देश की संप्रभुता, अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए पूर्वाग्रह रखने वाला बताते हुए उन पर प्रतिबंध लगा दिया, जिसमें टिक टॉक, शेयरइट और वीचैट जैसे चीनी एप भी शामिल हैं.