दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और PM मोदी ने हमले की निंदा की - श्रीलंका बम धमाके

श्रीलंका हमले में अब तक 150 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया है. सुषमा स्वराज ने श्रीलंका में भारतीय के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.

डिजाइन फोटो.

By

Published : Apr 21, 2019, 2:03 PM IST

Updated : Apr 21, 2019, 8:53 PM IST

नई दिल्ली: श्रीलंका के कोलंबो और कई इलाकों में जोरदार बम धमाके हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन धमाकों पर दुख व्यक्त करते हुए कड़ी निंदा की है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत इस घड़ी में श्रीलंका के साथ है. उन्होंने पीड़ितों के परिवार के लिए शोक व्यक्त किया. इस हमले में 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 300 लोग घायल हो गए हैं.

पीएम मोदी ने हमले की कड़ी निंदा की

मोदी ने ट्वीट कर कहा कि वे श्रीलंका में हुए भयानक विस्फोटों की कड़ी निंदा करते हैं. हमारे धर्म में इस तरह के बर्बरता के लिए कोई जगह नहीं है. भारत श्रीलंका के लोगों के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है. पीड़ित परिवारों के लिए शोक व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हमले की कड़ी निंदा की.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने श्रीलंका में हुए आतंकी हमलों की निंदा की. उन्होंने श्रीलंकावासियों के साथ शोक संवेदना प्रकट की. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि निर्दोष लोगों को निशाना बनाकर की जाने वाली हिंसा का समाज में कोई स्थान नहीं है. भारत श्रीलंका के साथ पूरी एकजुटता के साथ खड़ा है.

सुषमा स्वराज ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

हमले के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि वह श्रीलंका में हुए विस्फोटों के मद्देनजर कोलंबो में भारतीय उच्चायुक्त के संपर्क में हैं.

विस्फोट में तीन चर्चों और तीन होटलों को निशाना बनाया गया है. मृतकों में 35 विदेशी नागरिक भी हैं.

सुषमा स्वराज ने दी प्रतिक्रिया

मंत्री ने ट्वीट कर कहा, 'मैं कोलंबो में भारतीय उच्चायुक्त के लगातार संपर्क में हूं. हम स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए हैं.'

कोलंबो में भारतीय उच्चायोग के आधिकारिक हैंडल ने भी एक ट्वीट में कहा कि वे 'स्थिति की बारीकी से निगरानी' कर रहे हैं.' इसने भारतीय नागरिकों को सहायता या जानकारी लेने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी प्रदान किए.

वहीं, श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने धार्मिक स्थलों तथा अन्य नागरिक स्थानों पर जानलेवा हमलों पर गहरा दुख और निराशा व्यक्त की है. राष्ट्रपति ने कहा, 'मैंने इस षड्यंत्र के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ बेहद कठोर कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.' उन्होंने कहा कि सरकार के तौर पर सभी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं.

प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने भी हमले की निंदा करते हुए लोगों से एकजुट रहने की अपील की और कहा कि स्थिति को काबू में करने के लिए सरकार तत्काल कदम उठा रही है.

उन्होंने कहा, 'आज हमारे लोगों पर हुए कायराना हमलों की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. मैं संकट की इस घड़ी में श्रीलंका के सभी लोगों से एकजुट और मजबूत बने रहने की अपील करता हूं. कृपया अपुष्ट रिपोर्टों तथा आकलनों को फैलाने से बचें। सरकार स्थिति को काबू में करने के लिए तत्काल कदम उठा रही है.'

विपक्ष के नेता महिंदा राजपक्षे ने भी घटना की निंदा करते हुए कहा कि घटना के पीछे जिसका भी हाथ है उससे तत्काल कड़ाई से निपटा जाना चाहिए.

पढ़ें-श्रीलंका: चर्च समेत कई जगह धमाके 156 की मौत, 300 घायल

विस्फोट कोच्चिकाडे के कोटाहेना स्थित सेंट एंथनी चर्च में, काटना के कटुवापिटिया स्थित सेंट सेबेस्टियन चर्च में और तीसरा बाटीकालोआ के जियॉन चर्च में हुआ है, जहां रविवार को ईस्टर की प्रार्थना के लिए सैकड़ों लोग जुटे थे.

पढ़ें-सीरियल बम धमाकों से दहला श्रीलंका, 36 दिन पहले न्यूजीलैंड की मस्जिद बनी थी निशाना

पढ़ें-श्रीलंका में जबरदस्त सीरियल विस्फोट, देखें दिल दहला देने वाली तस्वीरें

विस्फोट कोलंबो के फाइव-स्टार होटलों शंगरी-ला, सिनैमन ग्रैंड और किंग्सबरी में भी हुए हैं.

Last Updated : Apr 21, 2019, 8:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details