नई दिल्ली: श्रीलंका के कोलंबो और कई इलाकों में जोरदार बम धमाके हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन धमाकों पर दुख व्यक्त करते हुए कड़ी निंदा की है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत इस घड़ी में श्रीलंका के साथ है. उन्होंने पीड़ितों के परिवार के लिए शोक व्यक्त किया. इस हमले में 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 300 लोग घायल हो गए हैं.
मोदी ने ट्वीट कर कहा कि वे श्रीलंका में हुए भयानक विस्फोटों की कड़ी निंदा करते हैं. हमारे धर्म में इस तरह के बर्बरता के लिए कोई जगह नहीं है. भारत श्रीलंका के लोगों के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है. पीड़ित परिवारों के लिए शोक व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने श्रीलंका में हुए आतंकी हमलों की निंदा की. उन्होंने श्रीलंकावासियों के साथ शोक संवेदना प्रकट की. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि निर्दोष लोगों को निशाना बनाकर की जाने वाली हिंसा का समाज में कोई स्थान नहीं है. भारत श्रीलंका के साथ पूरी एकजुटता के साथ खड़ा है.
हमले के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि वह श्रीलंका में हुए विस्फोटों के मद्देनजर कोलंबो में भारतीय उच्चायुक्त के संपर्क में हैं.
विस्फोट में तीन चर्चों और तीन होटलों को निशाना बनाया गया है. मृतकों में 35 विदेशी नागरिक भी हैं.
मंत्री ने ट्वीट कर कहा, 'मैं कोलंबो में भारतीय उच्चायुक्त के लगातार संपर्क में हूं. हम स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए हैं.'
कोलंबो में भारतीय उच्चायोग के आधिकारिक हैंडल ने भी एक ट्वीट में कहा कि वे 'स्थिति की बारीकी से निगरानी' कर रहे हैं.' इसने भारतीय नागरिकों को सहायता या जानकारी लेने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी प्रदान किए.
वहीं, श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने धार्मिक स्थलों तथा अन्य नागरिक स्थानों पर जानलेवा हमलों पर गहरा दुख और निराशा व्यक्त की है. राष्ट्रपति ने कहा, 'मैंने इस षड्यंत्र के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ बेहद कठोर कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.' उन्होंने कहा कि सरकार के तौर पर सभी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं.