नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस से उपजे खतरे के बीच लोगों से शहर छोड़कर न जाने की अपील की है क्योंकि भीड़भाड़ में यात्रा करने से इसके फैलने का खतरा बढ़ता है. साथ ही उन्होंने कहा कि आवश्यक न हो तो अपने घर से बाहर न निकलें. गौरतलब है कि संक्रमण से बचाव के क्रम में पीएम मोदी ने रविवार को स्वैच्छिक जनता कर्फ्यू लगाने की देशवासियों से अपील की है.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'कोरोना के भय से मेरे बहुत से भाई-बहन जहां रोजी-रोटी कमाते हैं, उन शहरों को छोड़कर अपने गांवों की ओर लौट रहे हैं. भीड़भाड़ में यात्रा करने से इसके फैलने का खतरा बढ़ता है. आप जहां जा रहे हैं, वहां भी यह लोगों के लिए खतरा बनेगा. आपके गांव और परिवार की मुश्किलें भी बढ़ाएगा.'