दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एनसीसी कार्यक्रम में बोले पीएम- मोर्चे पर डटी हैं भारत की बेटियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 28 जनवरी को दिल्ली के करियप्पा ग्राउंड में राष्ट्रीय कैडेट कोर के कार्यक्रम में शामिल हुए. इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा मंत्री, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (चीफ ऑफ डिफेन्स स्टाफ) बिपिन रावत और तीन सशस्त्र सेनाओं के प्रमुख भी उपस्थित हैं.

प्रधानमंत्री आज एनसीसी की रैली को संबोधित करेंगे
प्रधानमंत्री आज एनसीसी की रैली को संबोधित करेंगे

By

Published : Jan 28, 2021, 11:26 AM IST

Updated : Jan 28, 2021, 1:24 PM IST

नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस रैली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुख उपस्थित रहे. कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आप सभी एनसीसी के युवा साथियों के बीच जितने भी पल बिताने का मौका मिलता है, वो बहुत सुखद अनुभव देता है. आज के कार्यक्रम देखकर सिर्फ मुझे ही नहीं, हर किसी को गर्व महसूस होता होगा. आपने 26 जनवरी की परेड में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

पीएम ने कहा कि तीनों सेनाओं के अध्यक्षों और देशभर से जुटे एनसीसी कैडेट्स और देशवासियों के साथ जितने भी पल बिताने का मौका मिलता है, वह सुखद अनुभव देता है.

पीएम का संबोधन

बिंदुवार पढ़ें पीएम के संबोधन के प्रमुख अंश :

  • भारत की वीर बेटियां हर मोर्चे पर शत्रु से लोहा लेने के लिए आज भी मोर्चे पर डटी हैं. आपके शौर्य की देश को जरूरत है और नई बुलंदी आपका इंतजार कर रही हैं. मैं आपमें भविष्य के अधिकारी देख रहा हूं.
  • इन सभी लक्ष्यों की प्रप्ति में भारत की युवा शक्ति की भूमिका और युवा शक्ति का योगदान सबसे महत्वपूर्ण है. आप सभी के भीतर मैं एक राष्ट्रसेवक के साथ ही एक राष्ट्र रक्षक भी देखता हूं.
  • ये कालखंड चुनौतीपूर्ण तो रहा लेकिन ये अपने साथ अवसर भी लाया. अवसर, चुनौतियों से निपटने का विजयी बनने का. अवसर, देश के लिए कुछ कर गुजरने का. अवसर, देश की क्षमताएं बढ़ाने का. अवसर, आत्मनिर्भर बनने का. अवसर, साधारण से असाधारण और असाधारण से सर्वश्रेष्ठ बनने का.
  • कोरोना के पूरे कालखंड में लाखों लाख कैडेट्स ने देश भर में जिस प्रकार प्रशासन, समाज के साथ मिलकर काम किया है वो प्रशंसनीय है. हमारे संविधान में जिन नागरिक कर्तव्यों की बात कही गई है, वो निभाना सभी का दायित्व है.
  • शौर्य और सेवा भाव भारतीय परंपरा को जहां बढ़ाया जा रहा है, वहां NCC कैडेट नजर आता है. जहां संविधान के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने का अभियान चल रहा है वहां भी NCC कैडेट दिखते हैं. पर्यावरण, जल संरक्षण या स्वच्छता से जुड़ा कोई अभियान हो वहां NCC के कैडेट जरूर नजर आते हैं.

आपको बता दें कि पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. इस कार्यक्रम के दौरान करियप्पा परेड ग्राउंड में अलग-अलग राज्यों की ओर से परेड निकाली गई.

इससे पहले प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 28 जनवरी को दिल्ली के करियप्पा ग्राउंड में राष्ट्रीय कैडेट कोर की रैली को संबोधित करेंगे. इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा मंत्री, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (चीफ ऑफ डिफेन्स स्टाफ) बिपिन रावत और तीन सशस्त्र सेनाओं के प्रमुख भी उपस्थित रहेंगे.

आयोजन के दौरान, प्रधानमंत्री गार्ड ऑफ ऑनर तथा एनसीसी दलों के मार्च पास्ट का निरीक्षण करेंगे और एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी देखेंगे.

NCC कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम मोदी

यह भी पढ़ें :72वें गणतंत्र दिवस पर पीएम मोदी ने दी देशवासियों को शुभकामनाएं

एनसीसी का लक्ष्य युवाओं में चरित्र निर्माण, अनुशासन, धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण, साहस की भावना तथा स्वयं सेवा के आदर्शों को विकसित करना है.

Last Updated : Jan 28, 2021, 1:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details