दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओवैसी के विवादास्पद बोल, 'दिल्ली चुनाव बाद जलियांवाला बाग बन जाएगा शाहीन बाग' - ऑल इंडिया इत्तेहादुल मुस्लिमीन

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि सरकार की ओर से संकेत मिल रहे हैं कि आठ फरवरी के बाद शाहीन बाग को साफ कर दिया जाएगा, जहां पिछले 50 दिनों से नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर.

असदुद्दीन ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी

By

Published : Feb 6, 2020, 9:44 AM IST

Updated : Feb 29, 2020, 9:16 AM IST

नई दिल्ली : ऑल इंडिया इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को शाहीन बाग में हो रहे प्रदर्शन को खत्म करने के लिए सरकार पर बल का प्रयोग करने पर संदेह व्यक्त किया.

ओवैसी ने कहा है कि सरकार की ओर से संकेत मिल रहे हैं कि आठ फरवरी के बाद शाहीन बाग को साफ कर दिया जाएगा, जहां पिछले 50 दिनों से नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है.

उन्होंने आगे कहा कि हो सकता है कि उन्हें ( प्रदर्शनकारियों) गोली मार दी जाए, वह (सरकार) शाहीन बाग को जलियांवाला बाग में बदल सकते हैं. ऐसा हो सकता है, भाजपा मंत्री ने गोली चलाने के लिए एक बयान दिया. सरकार को जवाब देना चाहिए (जो) कट्टरपंथी कौन है.

वहीं एनपीआर और एनआरसी पर बात करते हुए AIMIM अध्यक्ष ने कहा कि सरकार को स्पष्ट जवाब देना चाहिए कि 2024 तक एनआरसी लागू नहीं किया जाएगा. वह एनपीआर के लिए 3900 करोड़ रुपये क्यों खर्च कर रहे हैं?

पढ़ें - राहुल गांधी का दावा- छह महीने बाद घर से बाहर नहीं निकल पाएंगे नरेंद्र मोदी

मैं इतिहास का छात्र रहा हूं इसलिए मुझे पता है कि हिटलर ने अपने शासनकाल के दौरान दो बार जनगणना की और उसके बाद उन्होंने यहूदियों को एक गैस चैंबर में धक्का दिया. मैं नहीं चाहता कि हमारा देश उस तरह से चले

Last Updated : Feb 29, 2020, 9:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details