नई दिल्ली : ऑल इंडिया इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को शाहीन बाग में हो रहे प्रदर्शन को खत्म करने के लिए सरकार पर बल का प्रयोग करने पर संदेह व्यक्त किया.
ओवैसी ने कहा है कि सरकार की ओर से संकेत मिल रहे हैं कि आठ फरवरी के बाद शाहीन बाग को साफ कर दिया जाएगा, जहां पिछले 50 दिनों से नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है.
उन्होंने आगे कहा कि हो सकता है कि उन्हें ( प्रदर्शनकारियों) गोली मार दी जाए, वह (सरकार) शाहीन बाग को जलियांवाला बाग में बदल सकते हैं. ऐसा हो सकता है, भाजपा मंत्री ने गोली चलाने के लिए एक बयान दिया. सरकार को जवाब देना चाहिए (जो) कट्टरपंथी कौन है.